शाहपुरा ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम में बवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता से मारपीट, कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूसे

राष्ट्रीय प्रवक्ता भी अपने समर्थकों के साथ जैसे ही मंच पर पहुंचे, अन्य के समर्थकों ने लात घुसे चला दिए।

 

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी इस साल विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम जनता तक पकड़ बनाने की कवायद में है। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए भरपूर कोशिशों में जुटी है। इसी मकसद से इन दिनों प्रदेश भर में ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कहीं ये बैठकें शांतिपूर्वक चल रही हैं तो कहीं पर बवाल होने की भी खबरें मिलने लगी है। ताज़ा घटना शाहपुरा की है। जहां ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता उलझ गए। मामला अचानक से इतना कि कार्यक्रम में हंगामा हो गया और कार्यकर्ताओं में मारपीट तक की नौबत आ गई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर यहां जमकर लात-घूसे चलाए।

https://youtu.be/M2Xk_ZXmWvE

इससे भी बड़ी बात ये रही कि गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की। आक्रोशित किसी कार्यकर्ता ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त करते हुए नुक्सान पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल शाही बाग गार्डन में पहुंच रहे थे। राष्ट्रीय प्रवक्ता भी अपने समर्थकों के साथ जैसे ही मंच पर पहुंचे, अन्य के समर्थकों ने लात घुसे चला दिए।

करीब 10 मिनट तक आपस में मारपीट हुई। बाद में वरिष्ठ नेताओं ने मामला शांत करवाया। इसके बाद कार्यक्रम सुचारु हुआ, हालांकि मारपीट की घटना के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता कार्यक्रम छोडकर चले गए थे।