समाज को एकजुटता होकर काम करे- नागर

liyaquat Ali
6 Min Read

 

अखिल भारतीय खटीक समाज का हुआ शपथ ग्रहण समारोह 

 

जयपुर, निवाई  (विनोद सांखला)  । अखिल भारतीय खटीक समाज द्वारा शानिवार 22 सितम्बर को जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में खटीक समाज की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने की ।  समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मुख्य सरंक्षक नेतिकर प्रेमलाल रहे।
Society should work together to unite - Nagar
एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना सोनकर, प्रधान राष्ट्रीय महासचिव अनिल सोनकर,सदस्य संरक्षक मंडल अशोक सोनकर, मानसिंह , आईएएस उर्मिला राजोरिया , आरएएस अजय असवाल  , राकेश  राजोरिया , आरएएस बृजेश , युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांखला गंगापुर ,डॉ मंगत सिंह तितोरिया , पूरक विधायक बंशी सिंह पहाड़िया , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीरबल बसवाला व रामनाथ राजोरिया , एडवोकेट विमल सोनकर , राष्ट्रीय महासचिव सुरेश अखाड़ावाले व धर्मेंद्र असोलिया ,मीडिया प्रभारी रूपकिशोर सेजवाल मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं डॉ.भीमराव जी अंबेडकर , स्वामी श्री दुर्लब नाथ जी महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय मुख्य सरक्षक नेतिकार प्रेमलाल ने प्रदेशाध्यक्ष हरजेश नाराणीया के नेतृत्व में खटिक समाज की प्रदेश व जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी के प्रदेशाध्यक्ष हरजेश नाराणीया एवं युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक बड़गुर्जर का कार्यक्रम में आए हुए अतिथि व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने राजस्थानी परम्परा के अनुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया । समाज सेवी कैलाश राजोरा ने बताया कि राष्ट्रीय न्रत्य कलाकार टोंक जिले के अशोक पहाड़िया द्वारा सिर पर मटकी ऱखकर नृत्य कर कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया ।
तालियों की घड़घड़ाहट से पूरा मीटिंग हौल गूंज उठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेतिकर प्रेमलाल ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि पूरे प्रदेश व जिला इकाई का गठन पूरे जिला एवं विधानसभा क्षेत्र से किया गया है। हम समाज के साथ किसी प्रकार के होने वाले अत्याचार का पुरजोर विरोध करेंगे तथा जो भी शासन प्रशासन से होने वाले लाभ को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे। हमें अपने पूर्वजों से शिक्षा लेनी चाहिये कि समाज की सेवा सर्वोपरि है। जीवित वही है जो परोपकार करता है दूसरों के लिये अपने जीवन की कुर्बानी करता है। डॉ.भीमराव अंबेडकर जी अपनी कुर्बानी के कारण जीवित हैं।
समाज में मनमुटाव को छोड़े, सभी एकजुट होकर विकास पर ध्यान दें – बाबुलाल नागर
अखिल भारतीय खटिक समाज  कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्षता कर रहे  मुख्य वक्ता के रूप में बाबुलाल नागर ने कहा कि आज के समय में समाज में एकता की जरूरत है। समाजबंधु को आपसी मेल-जोल के साथ संगठित रहकर सोश्यल मीडिया का सकारात्मक रूप से उपयोग करना चाहिए। मनमुटाव से समाज का विकास संभव नहीं है बल्कि समाज को हानि पहुंच सकती है। संस्थाएं समाज के युवाओं को नई राह दिखाने का प्रयास करे। समाज को संगठित रखने में संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
संस्थाएं समाज को एक साथ लेकर आगे ले जाने का प्रयास करे। अच्छे आयोजन कर समाज को शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी लाने के लिए बालिकाओं शिक्षा पर ध्यान दे। राजनीति, शिक्षा हो या फिर सामाजिक कार्यक्रम जब तक समाज संगठित नहीं होगा तब तक सफल नहीं हो सकते। आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट रहे।
युवाओं को समाजहित में सोच रखते हुए संगठित रहना बेहद जरूरी है।  नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ लेनी चाहिए। सामाजिक आयोजनों में नशे पर पूर्ण रोक लगाकर बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। समाज के युवा असफलताओं से निराश नहीं होकर एक नई आशा के साथ शिक्षा ग्रहण करते एक समाज को शैक्षणिक, प्रशासनिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान दिलावे। खटिक समाज की संस्था समाज का विश्वास है। इसे बनाए रखने के लिए सभी समाज बंधुओं का सहयोग अतिआवश्यक है।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष हरजेश नराणीया ने कहा कि हमें अपनी पहचान के लिये एक ही उपनाम अपने नाम के बाद लगाना चाहिए, जिससे समाज की पहचान बने। प्रदेश व जिला इकाई के गठन में सभी राजनैतिक दल के व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। हम अपने समाज की इकाई को तहसील स्तर तक गठन करेंगे और सभी के दुख दर्द में शामिल होंगे। प्रदेशाध्यक्ष हरजेश ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष पश्चिम बंगाल काली खटीक ,हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष पूर्वचन्द पँवार, युवा अध्यक्ष हरियाणा श्याम बागड़ी,पार्षद नवरत्न नराणीया, उद्योगपति संजय खटीक सांगानेर, पत्रकार संघ अध्यक्ष निवाई विनोद सांखला, डॉ. रहीश चावला, सतीश नावरिया, गोपीराम चौहान,प्रमोद चक, भवानी भलवाला, डीएम सामरिया, पीएंन  बुटालिया , नवीन बागोरिया,सुभाष चेतीवाल,सरपंच कमलेश चावला राहोली, राजेश खण्डेला सहित खटिक समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *