सो रहे बुजुर्ग दम्पती जिंदा जले

बालोतरा (बाड़मेर)। पचपदरा थाना क्षेत्र के कालमों की ढ़ाणी गांव में सोमवार को एक रहवासीय ढ़ाणी के बाहर बने घास-फूस के छप्पर में आग लगने से एक बुजुर्ग दंपती जिंदा जल गए। आग की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, उन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार कालमों की ढ़ाणी गांव स्थित एक रहवासीय ढ़ाणी के बाहर छप्परे में सोमवार दोपहर में आग लग गई, जिससे इसमें सो रहे मेलाराम (75) पुत्र उत्तमाराम व उसकी पत्नी अणछी देवी (65) आग से घिर गए तथा वे बाहर नहीं निकल पाए और आग में जल गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए बालोतरा से गई दमकलें कच्चा रास्ता होने से घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पचपदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।