शिव पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों ने कला वर्ग में भी दिया सर्वश्रेष्ठ परिणाम

liyaquat Ali
3 Min Read
photo-Shiva Public School gave students best results in art category

शिव पब्लिक स्कूल  जिले में ही नही अपितू राज्य में नाम रोशन कर रहे है और छात्र-छात्राओं 

सरोली मोड़

 

शिव पब्लिक स्कूल सरोली सरोली मोड़ के छात्र-छात्रा मात्रात्मक के साथ गुणात्मक परिणाम देते हुए जिले में ही नही अपितू राज्य में नाम रोशन कर रहे है और छात्र-छात्राओं ने विज्ञान वर्ग के बाद कला वर्ग में भी जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत परिणाम दिया।

परीक्षा प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि 12वीं कला का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। जिसमें 28 छात्राओं का विज्ञान व कला में गार्गी पुरस्कार में चयन हुआ है 95 छात्र-छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्ताीर्ण हुए है। नीतू चौधरी 85.80,कविता चौधरी 84.40,मनीषा गुर्जर 83.60, वकील बंजारा 82.20 ,विपुल खींची 82, राजन्ता गुर्जर 81, केदार गुर्जर 80.80,प्रियंका चौधरी 80.80,अंजली पारीक 80.40 अंक प्राप्त किये 5वीं बोर्ड में 37 छात्र-छात्राओं ने ए प्लस एवं ए ग्रेड प्राप्त की तथा 12 विज्ञान वर्ग में भी प्रियांशी चौधरी ने 93,तथा नेहा चौधरी पीसीएम में 95.33 प्रतिशत गरिमा शर्मा ने 90.20 ,सुमन स्वर्णकार 89.20,नीतू सैनी 88.20,संजय माली 88.20,अरविन्द पारीक 87.40, अंकित मीणा 87.20,रश्मि मीणा 86 अंक प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार व अभिभावको तथा छात्रा-छात्राओं में खुशी का माहोल है।

छात्र-छात्राओं को विद्यालय व निदेशक द्वारा मुंह मीठा कराकर ट्रॉफफी,दुपटट ,मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा आतिशबाजी कर खुशियाँ मनायी जा रही है।   शिव पब्लिक स्कूल 5वी बोर्ड 12 विज्ञान व 12 कला   वर्ग बोर्ड में बेहतरीन परिणाम देकर राजस्थान का सबसे तेज गति से उभरता हुआ संस्थान बनाता जा रहा है तथा जिले में शैक्षिक स्तर को ऊँचा उठाने में अपनी महति भूमिका दे रहा है।

सभी बोर्ड कक्षाओं व संकायों को छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर अभिभावको के साथ-साथ निदेशक शिवजी लाल चौधरी प्रबन्ध निदेशक पवन माहेश्वरी डॉ.अल्का सक्सेना,डॉ.शकून्तला जैन, प्रधानाचार्य भंवर लाल राव,प्रधानाध्यापक भवंर लाल गुर्जर ,राजेन्द्र शर्मा,राकेश वर्मा,कान्हाराम जाट,विकास काबरा,़़ रिषपाल गुर्जर,सुरेन्द्र कुमार जांगिड़, अनिल शर्मा, रमेश शेरवाल, अशोक जैन,राकेश सैनी,राजेश मेहरा,दीक्षा जैन,जूनेरा हसनी,महावीर गुर्जर,अवधेष गौत्ताम, अमित शर्मा, पूरे विद्यालय परिवार के साथ छात्र-छात्रओं व अभिभावको में व क्षैत्रवासियों में खुशाी का माहोल है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *