SBI के ग्राहक नही कर सकेंगे Internet Banking का उपयोग ,जानिए वजह

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  में खाता है तो फिर शनिवार और रविवार के दरम्यान आप करीब 300 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस(Internet banking service), योनो(Yono), योनो लाइट(Yono Lite), यूपीआई(UPI) और मोबाइल बैंकिंग सेवा(Mobile banking service) का लाभ नहीं ले पाएंगे। यानी इस दौरान आप किसी भी तरह से लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

SBI Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के मुताबिक ग्राहक कुल 300 मिनट तक SBI के जुड़े ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा (OffLine -Online) का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ये 300 मिनट का बाधित समय शनिवार और रविवार को मिलाकर है।

 

इस बारे में SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमें सहयोग करें, हम बेहतर बैंकिंग सेवा देने के लिए प्रयासरत हैं। उसके बाद ट्वीट में लिखा है कि हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 12 दिसंबर सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक आईटी सर्विस को बेहतर करने का काम कर रहे हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.