SBI Balanced Advantage Mutual Fund – इस Mutual Fund में लगाएं सिर्फ एक रूपये (प्रतिमाह) और पाये सत्तर लाख का रिटर्न , ऐसे करे आप इस Fund में इन्वेस्टमेंट

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

SBI Balanced Advantage Mutual Fund – इस Mutual Fund में लगाएं सिर्फ एक रूपये (प्रतिमाह) और पाये सत्तर लाख का रिटर्न , ऐसे करे आप इस Fund में इन्वेस्टमेंट (SBI Balanced Advantage Mutual Fund ,bank deposit,investment,Bonds & Securities, Gold Property,SSY, Post Office Saving Scheme)

 

ज्यादातर लोग करते है बैंक डिपॉजिट(bank deposit), गोल्ड(Gold), प्रॉपर्टी(Property), बैंक स्कीम (SSY, Post Office Saving Scheme) एवं LIC Policy जिसमें आप पैसे इन्वेस्ट कर के पैसे से पैसे कमा सकते है। पर ये सभी इन्वेस्टमेंट के जरिये में आपको काफी क़म इंट्रेस्ट मिलता है। और ज्यादातर स्कीम में आपको ज्यादा मात्रा में पैसे इन्वेस्टमेंट करना होता है।

लेकिन आप इन इन्वेस्टमेंट(investment) के तुलना में Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। और इन इन्वेस्टमेंट(investment) की तुलना में कही ज्यादा पैसे से पैसे कमा सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड यह ऐसे फण्ड होते है, जिसके जरिये आप शेयर मार्किट(share market), बांड्स एवं सिक्योरिटी(Bonds & Securities) में इन्वेस्ट कर सकते है। और सालाना 15 % तक इंट्रेस्ट (चक्रवृद्धि ब्याज की दर से) प्राप्त कर सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड(mutual fund) में आप न्यूनतम 100 रूपये प्रतिमाह भी इन्वेस्ट कर सकते है।

SBI Mutual Fund के इसमें invest

म्यूच्यूअल फण्ड(mutual fund) है, जिनमे आप काफी कम मात्रा में पैसे इन्वेस्ट कर के लम्बी अवधि में काफी अच्छी कमाई कर सकते है। अभी हॉल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने SBI Balanced Advantage Mutual Fund लांच किया है, जिसमे आप 1000 रूपये मंथली इन्वेस्ट कर के लम्बे समय में काफी अच्छी कमाई कर सकते है। SBI का यह फण्ड Balance Fund है, जिसके कारण इसमें रिस्क कम है। और यह फण्ड आपको भविष्य में 15 % की दर से रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

एक हज़ार मंथली investment से पाए सत्तर लाख रूपये

अगर आप इस SBI Mutual Fund में प्रतिमाह 1000 रू इन्वेस्ट करते है। और अगर भविष्य में आपको इस फण्ड पर 15% की दर से रिटर्न मिलता है। तो आपके 10 साल में 1,20,000 रूपये जमा होंगे और आपके पैसे की कुल वैल्यू 2,78,657 रू हो जाएँगी । और अगर आप ऐसे ही प्रतिमाह 1000 रु इन्वेस्ट शुरू रहने देते है। तो 20 साल में आपके 2,40,000 रूपये जमा हो जायेंगे और आपके पैसे की कुल वैल्यू 15,15,955 रू हो जाएँगी । अगर आप सिर्फ अपने इस इन्वेस्टमेंट को 10 साल और बड़ा देते है। तो 30 साल में आपके 3,60,000 रूपये जमा हो जायेंगे और आपके पैसे की कुल वैल्यू 70,09,821 रू हो जाएँगी ।

Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करने के लिये ये डॉक्यूमेंट की जरुरत

 

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए)
  • पैन कार्ड
  • बैंक प्रूफ
  • सिग्नेचर
  • लाइव फोटो
  • नॉमिनी आधार कार्ड

 

नोट: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार के जोखिम के अधीन हैं, योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.