Satta King : सट्टे की खाईवाली करते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया

Disawar Satta Matka Trick ab Tak k sabse dhasu trick

टोंक। शहर कोतवाली पुलिस एवं डीएसटी टीम ने जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते व सट्टे की खाईवाली करते 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 हजार 80 रुपए बरामद की।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के मार्गदर्शन एवं शहर कोतवाल जितेन्द्रसिंह चारण के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

किया और गठित टीमों ने डीएसटी टीम के सहयोग से शहर कोतवाल क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ व सट्टा के खिलाफ रविवार को कार्यवाही करते हुए ताशपत्ती से जुआ खेलते 6 जनो एवं सट्टा खाईवाली करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें नदीम पुत्र कदीर निवासी तालकटोरा, शकील पुत्र हुसैन निवासी बहीर, मकबूल पुत्र मोहम्ममदीन निवासी

देशवाली मौैहल्ला, गुलजार अली उर्फ शाकिर पुत्र जुल्फेकार निवासी रजबन, रिजवान पुत्र अ.वहीद निवासी मोहल्ला करोलियान अस्तल, रमजानी पुत्र नुरुद्दीन निवासी घोशियों का मन्दिर पांच बत्ती, मोबीन पुत्र भैया खां निवासी सआदतंगज कालीपलटन, मोबीन पुत्र मो. अतीक निवासी गुलजार बाग तालाब की पाल टोंक को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में शहर कोतवाल जितेन्द्रसिंह के साथ एएसआई ओमप्रकाश, गोपाललाल, भंवरसिंह, रामलाल, हैडकांस्टेबिल चन्द्रप्रकाश, शरीफ मोहम्मद, कानि. ओमप्रकाश, बलराम, राजेश, रामप्रसाद, डालचंद, महादेव शामिल रहे।