Kota News। कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई (Online Satta ) करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 20 लाख रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है।
यह लोग श्रीलंका और इंडिया के मैच पर क्रिकेट का सट्टा लगवा रहे थे। सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से लैपटॉप, टेबलेट, पेनड्राइव, डोंगल, 6 मोबाइल और हिसाब किताब की डायरी बरामद की है।
वहीं, मंगलवार देर रात को ही बोरखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के सट्टा गैंग को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिसने विज्ञान नगर और हाल बापू कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी राजा सपनानी और चश्मे की बावड़ी घंटाघर निवासी मोहम्मद हसन को गिरफतार किया हैं, दोनों आरोपी बापू कॉलोनी फिजा होटल के पीछे एक मकान में क्रिकेट का सट्टा ( Satta ) चला रहे थे।
मंगलवार देर रात को ही बोरखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के सट्टा गैंग ( Satta King ) को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पांच मध्यप्रदेश और एक गुजरात निवासी है। यह कोटा में सट्टा चलाने के पहले मध्यप्रदेश में मटका सट्टा और सट्टे की खाईवाली की गतिविधियां संचालित करते थे, लेकिन वहां पर पुलिस की सख्ती और मुकदमे दर्ज होने के बाद यह कोटा में आकर यह काम करने लगे थे।
सट्टेबाज ( Saatebaaz ) कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के थेकड़ा के मोती नगर में सट्टे की ऑनलाइन गतिविधियां संचालित कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए उज्जैन निवासी इंद्र पमनानी, रवि पमनानी, यश पमनानी, यश लखवानी, मंदसौर जिले के दिलीप राठौर और गुजरात के पंचमहाल निवासी कैलाश चतवानी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 6500 रुपए नगद, 18 एंड्राइड फोन और 50 लाख 37 हजार 11 रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है।
उनियारा पुलिस शकील अहमद खान वृताधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी को…
जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान की ट्रस्ट इकाई ने होली स्नेह मिलन व कवि सम्मेलन…
जयपुर/ राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा पत्रकारों को आवाज सुविधाएं उपलब्ध कराने और पत्रकारों की…
Tonk News। ज़िले के पीपलू कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार रात को बारिश से गेहूं…
जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा लाए जा रहे राइट टू हेल्थ बिल…
पढ़िए डॉ. लियाकत अली मंसूरी क्या कहते हैं फ्लू क्या है __इंसानों में फ्लू एक…
This website uses cookies.