सटटे की खाईवाली करते हुये सट्टा किंग गिरफ्तार

What is Black Satta King and Satta King 786

टोंक । पुलिस थाना निवाई ने सटटे की खाईवाली करते हुये सट्टा किंग ( Satta king ) को गिरफ्तार कर जुआ राशि 10020 रूपये बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा व अति0 पुलिस अधीक्षक टोंक भवानी सिंह राठौड व वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई संदीप सारस्वत के पर्यवेक्षण में पुलिस थानाधिकारी निवाई छोटेलाल के नेतृत्व गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक प्रोबेशनर

सुश्री निरमा, हैडकांस्टेबल जीतपाल, कानि. मीठालाल, पायलेट, राधाकिशन ने मुखबीर खास मामूर कर गुप्त रूप से जानकारी कर कस्बा निवाई बस स्टेण्ड पर सटटे की खाईवाली करते हुये को आरोपी अनिल पुत्र चुन्नी जाति सैन उम्र

30साल निवासी फुटी बावडी नया मंदिर के पिछे कस्बा निवाई थाना निवाई जिला टोंक को गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से जुआ राशि 10020 रूपये जप्त किए।