टोंक में धर्मकांटा पर लूट,तीन नकाबपोश बदमाशों ने 80 हज़ार रुपए लूटे, कर्मचारी को किया घायल

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) टोंक के सदर थानाअंतर्गत रीको एरिया क्षेत्र के एक मारुति कंप्यूटराइज्ड कांटा में तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

लुटेरों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर करीब 80 हज़ार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने धर्मकांटा की जालियां व शीशा तोड़कर प्रवेश किया था।

घटना की सूचना लगने पर टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत व सदर थाना एसएचओ दशरत सिंह पहुचे। बदमाशों की मारपीट में घायल कर्मचारी घनश्याम सैनी को अस्पताल पहुँचाया गया।

पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य भी जुटाएं है। सदर थाना एसएचओ दशरथ सिंह ने बताया कि रात के करीब 3 बजे तीन नकाबपोश बदमाश धर्मकांटा में घुस आए।

मौके पर मौजूद कर्मचारी घनश्याम सैनी के साथ मारपीट कर अलमारी में रखी 80 हज़ार की नगदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, घटना स्थल से एक संदिग्ध मोटर साईकिल भी बरामद की है।पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।