वाशिंगटन(हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कोरोना संक्रमित होने के 24 घंटे के भीतर वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक न्यूज चैनल पर लाइव वीडियो के अनुसार बताया गया है कि ट्रम्प स्वस्थ हैं।
वह ख़ुद व्हाइट हाउस के साउथ लान में खड़े मैरीन हेलीकाप्टर में सवार हुए।
व्हाइट हाउस चिकित्सकों की सलाह पर राष्ट्रपति ट्रम्प को अस्पताल ले जाया गया है। उन्हें भारतीय समय के अनुसार तड़के 3.50 मिनट पर व्हाइट हाउस से मैरीन वन हेलीकाप्टर से न्यू जर्सी स्थित वाल्टर रीड अस्पताल ले जाया गया। वे इस अस्पताल में कुछ दिनों तक संभवत: रहेंगे।
व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति ने अपने राष्ट्रपति अधिकार उप राष्ट्रपति को नहीं सौंपे हैं। उप राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी केरन पेंस कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। वे अपने घर में हैं।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोई बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन भी कोरोना नेगेटिव हैं। बाइडन ने ट्रम्प के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प न्यू जर्सी में वाल्टर रीड मिलिट्री नेशनल मेडिकल सेंटर में भर्ती

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770