राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, विद्युत करंट लगने से हुई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

  • सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने मृत मोर को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयारकर महुआ स्थित पौध नर्सरी में दफनाया

Aligarh news /शिवराज मीना। उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के अलीगढ़ थानान्तर्गत देवली पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार देर शाम को पौने आठ बजे करीब हाईटेंशन विधुत लाईन के तारों में करंट लगने से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उनियारा मु.अलीगढ़ वन रेंज क्षेत्र के देवली गांव में गुरूवार देर शाम को पौने आठ बजे करीब देवली के सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सेन ने विधुत लाईन के करन्ट से मोर के मरने की सूचना तुरन्त रात्रि 8 बजे सोसायटी फार एम्पावरमेन्ट एण्ड वेलफेयर एक्शन (सेवा संस्थान) के निदेशक शिवराज मीना (पत्रकार) को दी। जिसके बाद पत्रकार शिवराज मीना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर देवली पहुंची तथा मृत मोर को अपने कब्जे में लेकर मेहमूदनगर वन चौकी पर लाया गया।

IMG 20200828 WA0003


उनियारा वन विभाग मु.अलीगढ़ के कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी हरेन्द्रसिंह नाथावत ने बताया कि सूचना के बाद तुरन्त बाद मेहमूदनगर वन चौकी से वृक्षपालक सत्तार अहमद, मुकेश मीना, कन्हैयालाल गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर आदि को मौके भेजकर राष्ट्रीय पक्षी एक मृत मोर को अपने कब्जे में लेकर मेहमूदनगर वन चौकी पर रखवाया गया। जिसकी शुक्रवार सुबह पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर वन विभाग की महुआ स्थित पौध नर्सरी (प्लांटेशन) में दफनाया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम