Video : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, सरगना सहित 6 गिरफ्तार, 7 चैपहिया वाहन बरामद

liyaquat Ali
4 Min Read

Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ) :  भीलवाड़ा जिले की आसींद थाना पुलिस ने आज अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का राजफाश करते हुये आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर 4 पिकअप, एक बोलेरो और दो ट्रैक्टर बरामद किये हैं। इनमें से एक आरोपित चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में लिप्त है। पकड़े गये आरोपितों ने 3 जिलों में 18 चोरियां कबूल की है।

डीएसपी आसींद रोहित मीणा ने बताया कि 15 नवंबर को आसींद निवासी रतनसिंह रावणा राजपूत ने रिपोर्ट दी कि 4 नवंबर को उसके घर के बाहर खड़ी पिकअप रात्रि के समय चोर चुरा ले गये। सुबह 4 बजे उठा तो पिकअप वहां नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए एएसपी सहाड़ा के निर्देशन में टीम गठित की।

थाना प्रभारी राजकुमार नायक के नेतृत्व में गठित टीम ने  वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज लिये। चालानशुदा  अपराधियों के रेकार्ड लिये गये। संदिग्ध वाहन चोरों को चिन्हित कर पूछताछ की। इन संदिग्धों ने 3 जिलों में 18 चोरियां कबूल की है। पुलिस टीम में  थाना प्रभारी नायक के साथ सब इंस्पेक्टर रामस्वरुप, दीवान रेवत सिंह, नानूराम, रामप्रकाश, लालाराम, मनीष, गिरधारी, दीप सिंह, प्रेमराज व जलील अहमद शामिल हैं।

इनको किया गिरफ्तार- करजालिया निवासी प्रेमचंद उर्फ शेरू पुत्र देवीलाल रैगर, कालू उर्फ सलामुदीन पुत्र बाबु खां अंटाली, विजय कुमार पुत्र राधेश्याम पाटीदार जीवणपुरा, छोटी सादड़ी, राजू उर्फ राजूराम पुत्र गोपाल भील शेख जी का खेड़ा मांडल, ताराचंद उर्फ तारू पुत्र शांतिलाल भील भूरा बाबा के सामने वाली गली भैंरूखेड़ा, गुलाबपुरा व अंटाली निवासी फारुख मोहम्मद पुत्र शाबुद्दीन उर्फ मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी नायक ने बताया कि आरोपित विजय कुमार पाटीदार चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में लिप्त है।

तीन जिलों की 18 चोरियां कबूली-ब्यावर रोड चुंगीनाका आसींद से पिकअप, दौलगढ़ से पिकअप, अंटाली से बोलेरो, ट्रैक्टर, बेरां हाइवे रायला से इको कार, डाबला रोड़ बनेड़ा से पिकअप और तिलस्वां महादेव से पिकअप, लक्ष्मी निवास बिजौलियां से पिकअप, बिजौलियां खुर्द से पिकअप, सुखाडिया सर्किल सुभाषनगर से ट्रैक्टर, मलाण सुभाष नगर से ट्र्रैक्टर, चपरासी कॉलोनी से पिकअप, गुढ़ा मांडल से ट्रैक्टर, सांवरियाजी चित्तौडगढ़ से ट्रैक्टर, देवगढ़, राजसमंद से कार,त्रिवेणी से पिकअप, सरस डेयरी के पिछे कुएं से मोटर, भदालीखेड़ा स्थित कुएं से पानी की मोटर चुराना इन आरोपितों ने कबूल किया है।

ये वाहन बरामद-गिरफ्तार आरेापितों से पूछताछ कर पुलिस ने चोरी की गई 4 पिकअप, 1 बोलेरा और दो ट्रैक्टर बरामद किये गये। ये वाहन इन आरोपितों ने अलग-अलग स्थानों से चोरी किये हैं। ये सभी शातिर बदमाश बताये गये हैं।

रात-दिन में रैकी कर उड़ाते वाहन-गिरफ्तार ये आरोपित, अपने फरार कुछ और साथियों के साथ निजी वाहन बाइक पर बैठकर दिन-रात में रैकी करते थे। रात को मौका मिलते ही  घरो ंके बाहर खड़े वाहनों को चोरी करके ले जाते जिन्हें ज्यादा तकर छोटी सादड़ी, नीमच आदि स्थानों पर बैच देते हैं।

सगरना प्रेमचंद पर 26 मामले दर्ज-आसींद थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि इस चोर गिरोह का सरगना प्रेमचंद उर्फ शेरू है। इसके खिलाफ चोरी के 26 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है और यह चोरी, नकबजनी ओर वाहन चोरी के मामलों में लिप्त है। इसके खिलाफ कारोई, सुभाषनगर, विजयनगर, बदनौर, कोतवाली, मांडल, गंगरार, रायला, भीमगंज, आमेट, बस्सी, बिजौलियां, रेलमगरा और प्रताप नगर थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं।

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.