टोंक नगर परिषद के नए बोर्ड सभापति-उपसभापति के साथ 41 नए चेहरे

liyaquat Ali
4 Min Read

 

  • दो पूर्व सभापति है तो 20 महिला है बोर्ड में

Tonk News / Dainik reporter – टोंक नगर परिषद चुनाव 2019 के बाद चुने गए नगर परिषद बोर्ड के सदस्यों में सभापति अली अजमद(बाबा) व उप सभापति बजरंग लाल वर्मा के साथ ही 41 नए पार्षदों की टीम आई है, जिसमें युवा पार्र्षदों की संख्या भी अधिक है और यह टीम नई सोच के साथ टोंक शहर के विकास को पंख लगाने को तैयार हो गई है और नए बोर्ड में जनता ने 8 वर्तमान सदस्यों को भी मौका दिया हैै। इस बार नगर परिषद में दो पूर्व सभापति भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर व लक्ष्मी जैन सदस्य के सदस्य होंगे। नगर परिषद के नए बोर्ड में 7 पूर्व पार्षद को भी मौका मिला है।

नगर परिषद चुनाव में कुल 20 महिलाएं है, जिसमें भाजपा से 9 महिलाएं तो कांग्रेस से 7 महिलाएं चुनकर आई है तो निर्दलीय में 4 महिलाएं शामिल है।

नगर परिषद में वर्ष 2014 के बोर्ड के सदस्योंं में पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, पूर्व प्रतिपक्ष नेता गायत्री चौरासिया, विकास लोदी, यासीन, भागचंद जैन, अ.मुजीब, मो.कमर, मुकेश सैनी चुनकर आए है तो पूर्व पार्षदो में रामदेव गुर्जर, रामचरण साहू, हकीकत हसन, अ.मोईद, कजोड़मल कीर, शब्बीर अहमद, अत्ताउल्ला खान  चुनकर आए है।

वही नगर परिषद बोर्ड में पूर्व सभापति गणेश माहुर भी सदस्य के रुप में चुने गए है जिनका सभापति पद का अनुभव होने व टोंक शहर के विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर विकास कराने की सोच का लाभ मिलेगा तो नगर परिषद बोर्ड 2014 की सभापति रही लक्ष्मी जैन द्वारा टोंक शहर में राजनैतिक भेदभाव भूलाकर किए गए विकास का अनुभव भी इस बोर्ड में नए बोर्ड के सदस्यों को मिलेगा।

नगर परिषद में सभापति अली अहमद, उपसभापति बजरंगलाल वर्मा के साथ 41 नए चेहरो के रुप में मुकेश कश्चप, राहुल सैनी, सोना देवी, राजेश कंवर, अजमद अली, अशरफ अली, शाहेदा बानो, राहुल गुर्जर, शबाना परवीन, कालू सैनी बागड़ी, राजकीय कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य उमर जहां, ममता गुर्जर, खालिद, गोमधी मीणा, शाहिद सईद, अख्तर मियां, रेशमा बानो, कांता सिंह, ताबिश खान, युसूफ इंजीनियर, अकील अहमद, बादल साहू, रुखसाना, सुनील बंसल, पंकज महावर, सल्तनत बी, आसिफ खान, पूजा, गुल्फशाह, ईरशाद, रामवतार मेहरा, आदित्य मीणा, पूजा सौदा, मनीष कुमार बैरवा, नीरज गुर्जर, हरेन्द्र सिंह, विष्णु शर्मा, सुगना मेहरा, रमेशचंद महावर शामिल है।

नगर परिषद चुनाव में इस बार मजेवाली बात है कि टोंक शहर के बहीर से 4 व बड़ा कुंआ क्षेत्र से 4 पार्षद चुने गए है जिसमें बहीर के सभापति व उपसभापति चुने गए है। टोंक शहर के बहीर क्षेत्र के निवासी सभापति अली अहमद वार्ड 7 से, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा वार्ड 3 से व मुकेश कश्चप वार्ड 1 से और बहीर क्षेत्र की बेटी पूजा वाल्मिकी वार्ड 52 से चुनकर आएं तो शहर के बड़ा कुंआ क्षेत्र के बड़ा तख्ता से बीना देवी जैन वार्ड 30 से, गायत्री चौरासिया वार्ड 19 से, ममता गुर्जर वार्ड 18 से, छोटा तख्ता से ज्योति सोनी वार्ड 31 से जीतकर आई हैै।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.