Tonk / सौम्या गुर्जर व पार्षदों के निलंबन मामले में टोंक भाजपा का विरोध

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक भाजपा नेताओं ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों के निलंबन के विरोध में आज घंटाघर चौराहे पर धरना दिया। भाजपाईयों ने विरोध के रूप में काला मास्क व काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

राज्यपाल के नाम ज़िला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने बताया कि राज्य सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर महापौर के निलम्बन की कार्रवाई की गई है।जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को गेर संविधानिक तरीके से हटाया गया है।

इसको लेकर पूरे राजस्थान में भाजपा ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया है। भाजपा नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द सौम्या गुर्जर व पार्षदों के निलंबन वापस लें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।