Tonk: 09 अक्टूबर 2021 को यहॉ होगा कोविड-19 टीकाकरण

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

Tonk News। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार यादव ने बताया कि जिलें में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination) 9 अक्टूबर 2021 को निम्न स्थानों पर किया जाएगा।

डॉ0 यादव ने बताया कि टोंक शहर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड, यूपीएचसी पुरानी टोंक, यूपीएचसी सोलंगपुरा, यूपीएचसी रजबन, यूपीएचसी काली पलटन, तख्ता डिस्पेंसरी, मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड टोंक में सीएचसी पीपलू, काषीपुरा, संदेडा, रानोली, भगड़वा, कठमाणा, चोगाई, लोहरवाड़ा, बगड़ी, प्यावडी, नाथडी, अनवरपुरा खेड़ा, डारडा तुर्की, जोला, सोयला, हाड़ी कला, ककराजकलां, नानेर, निमेड़ा, बीजवाड, झिराना, बोरखंडीकला, सेमादुपूरा, हमजापुरा, पारसोटियां, जावली, डोडवाडी, गहलोद, कुराड़ी, किशनपुरा, पराना, हथोना, मंडावर, चिरोज, बरोनी, अरनिया केदार, सोरण, नूरपुरा खेड़ा, बमोर, चंदलाई, अहमदपुरा चौकी, हरचंदेडा, देवपुरा, करिरिया, रउफपुरा खेड़ा, डारडा हिंद, लहन, मेहंदवास, लाम्बा, बाड़ाजीरेकिला, सीएचसी छान, दाकिया, अरनिया नील, संडीला, भरनी, थाली, नयागांव, सांखना, थाखेली, लक्ष्मीपुरा, काबरा, याकुबगंज, अरनियामाल, सोनवा, अल्लाहपूरा, कचोलिया, लवादर,घास , खजुरिया में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड देवली में सीएचसी देवली, दुनी, निवारिया, संथली, बंथली, चांदसिहपुरा, ज्योतिपुरा, धांधोली, नासिरदा, थांवला, हिसामपुर, रतनपुरा, गोंविन्दपुरा ढाणी, मालेडा, बीजवाड़, रामथला, डाबरकला, बडला, राजमहल , गावंडी, अंबापुरा, रघुनाथपुरा, सीतापुरा, चांदली, टोडा का गोठरा, राजकोट, नया गंाव, लक्ष्मीपुरा, सरडाडा, आवां, खावसपुरा,कनवाडा, टोकरावास, ढीकला, खारोल, बडोली, घाड़, चंदवाड, चारनेट, ठीकरियाकला, गैरोती, धुआखुर्द, केडारा, श्यालसुखपुरा, नगरफोर्ट रामसागर, बालुन्दा, सतवाडा, गुराई, धुंआकला, गैरोली मुगलाना, देवड़ावास, जूनिया, जलसीना, देवलीगांव, पनवार, कासीर, सावंतगढ़, बोरडा, देवपुरा, बास लक्ष्मण में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड निवाई में सीएचसी निवाई, ललवाडी, षिवपूरा, बडागांव, सीएचसी झिलाई, सिरोही, ढाणी जुगलपुरा, सुनारा बनस्थली राहोली, हनोतिया, चतुर्भुजपुरा, सिरस, पहाडी, नला, चनानी, हिंगोनिया, जगसारा, नोहटा, बस्सी, करेड़ाबुजुर्ग, सिदडा, केरोद, चैनपुरा, बिडोली, खिडगी, सिंदरा, जोधपूरिया, लुहारा, दहलोद, तुर्किया सेदरिया, मुण्डिया में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड टोडारायसिंह में पीएचसी मांदोलाई, सवंारिया, उनियाराखुर्द, कुहडा बुजुर्ग, दतौब, मेहरू, पंवालिया, मुण्डिया कलां, भांवता, पथराज कलां, कूकड़, मोर, खरेड़ा, मोर भाटियान, बोटूंदा, कंवरावास, सालग्यावास, बस्सी, कांकलवाड़, गणेती बांसेड़ा, भांसू, थडौली, दाबड़दूंबा, लक्ष्मीपुरा, सनोदिया, बरवास, छान बास सूर्या, लाम्बाकलां, बावड़ी, पन्द्रहेड़ा, गोपालपुरा, हमीरपुर, माण्डा, अलियारी, इन्दोकिया में टीकाकरण किया जाएगा।

उपखंड उनियारा में सीएचसी अलीगढ़, पाटोली झुण्डवा, खातोली पगड़ी कचरावता समरावता बालापुरा पलाई चतरपुरा बोसरिया बालिथल डाबला उखलाना बनेठा कुन्डेर रामगंज रूपपुरा श्रीपुरा खोहल्या सुरेली, सूथडा, मंडालिया, ककोड़, फुलेता, बिलासपुर बिन्जारी गोठड़ा रानीपुरा ढिकोलिया खेलनिया नयागांव गुमानपुरा मोहम्मदगढ़ रघुनाथपुराकलां, रूपवास, गुदलिया पचाला मंडावरा सोलतपुरा हैदरीपुरा चोरू रिजोदा, सोप पायेगा अनवरनगर, छान, मोहम्मदपुरा रोषनपुरा, आमली देवली में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उपखंड मालपुरा में सामु0 स्वा0 केन्द्र मालपुरा, सामु0 स्वा0 केन्द्र डिग्गी, टोरडी, लावा, लाम्बाहरिसिंह, सोडा, नगर, कलमण्डा, पचेवर, चांदसेन, गनवर, बारोल, केरिया, मलिकपूर, पारली, पूराना भवन सीएचसी मालपूरा, कचोलिया, डुगंरीकलां, कडीला में टीकाकरण किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/