सचिन पायलट ने किया टोंक में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk News। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक  सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने गुरूवार को कोविड महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए नगर परिषद,टोंक द्वारा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया।

विडियो कॉन्फें्रस के माध्यम से सम्बोधित करते हुए  सचिन पायलट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश व प्रदेश मे सभी ने बहुत विकट परिस्थितियों का सामना किया। यह संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में फैल जाने से स्थिति बहुत भयावह हो गई थी। आई.सी.यू. बैड की कमी, ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानियां हुई, परन्तु मुझे इस बात की खुशी है कि सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए हमें अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।

ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ ही दवाईया, इंजेक्शन, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बैड्स की संख्या बढ़ाना आदि सभी व्यवस्थाएं अभी से करनी होगी। 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित इस ऑक्सीजन प्लाट के लगने से ऑक्सीजन के प्रतिदिन 100 सिलेण्डर भरे जा सकेंगे। जिससे ऑक्सीजन के अभाव मे मरीजांे को जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पडेगा।

विडियो कॉन्फें्रस के माध्यम से आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम में टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद  सुखबीर सिंह जौनापुरिया (Member of Parliament Sukhbir Singh Jaunpuria), नगर परिषद सभापति अली अहमद, उपसभापति बजरंगलाल वर्मा, आयुक्त धर्मपाल जाट, जनप्रतिनिधि दिनेश चोरासिया, रामदेव गुर्जर, राहुल सैनी, शैलेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहें।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.