चुनावी वादा पूरा नही किया ,पीएम मांगे जनता से माफी -सांसद भगवंत मान

liyaquat Ali
3 Min Read

 

टोंक। टोंक विधानसभा सीट से बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय संयोजक रामपाल जाट ने अपने समर्थकों सहित जूलूस के रूप में नामजदगी का पर्चा रिटर्निंग ऑफिसर सीएल शर्मा के समक्ष दाखिल किया। जिस दौरान विधानसभा चुनाव का पर्चा दाखिल कराने पहुॅंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षैत्र के सांसद भगवंत मान ने कहा हैं कि भाजपा ने लोगों को मन्दिर -मस्जिद उलझा रखा हैं। उन्होनें कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी गरीब को शाम के चूल्हे जलने की कोई गारन्टी नही हैं ।

 

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में कालाधन वापस लाये जाने का वायदा किया था वह आज तक पूरा नही हो पाया न ही युवाओं को रोजगार मिल पाया । उन्होंने कहा कि डिजिटल इण्डिया एवं बुलेट ट्रेन की बात की थी लेकिन हुआ क्या ? उन्होंने कहा कि अब यह तय करेंगे कि आम आदमी क्या खायेगा क्या पहनेगा ? भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशे लागू किये जाने का किसानों से वायदा किया था वह आज तक लागू नही हो सका। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवत मान ने कहा कि यदि चुनावी घोषणा पत्र में किया गया वायदा पूरा नही किया जा सकें तो प्रधानमन्त्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होनें राजस्थान में एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा के सत्ता में आने को नूरी कुश्ती बताते हुए कहा कि अब आम आम आदमी पार्टी इस नूरी कुश्ती के ख्ेाल को खत्म करने के लिए विधानसभा चुनाव के जरिये एन्ट्री की हैं जिसमें जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद हैं। अब समय आ गया हैं कि राजस्थान में वसुन्धरा- गहलोत की पारी खत्म होने वाला हैं। सांसद मान ने कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा ने आमजन को सस्ती दवाईयों ,फ्री स्कूली शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया हैं।

आम आदमी पार्टी से टोंक विधानसभा क्षैत्र से चुनाव लड रहे रामपाल जाट ने अपना किसान राज का वायदा दोहराते हुए कहा कि किसान को उसकी उपज का पूरा दाम मिलें वहीं नुकसान की सरकारी भरपाई करें। उन्होंने स्थानीय मुददो बीसलपुर बांध का पानी एवं रेल का जिक्र करते हुए कहा कि बीसलपुर बांध के पानी पर टोंक का पहला हक हैं वरियता से पेयजल व सिंचाई के लिए पानी मिलें वहीं रेल सेवा से टोंक को जोड़ा जावें ।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामपाल जाट बुधवार को बैलगाडी में बैठ करके नंगे पांव ही जानकी बाई धर्मशाला टोंक से अपने समर्थकों सहित एपीआरटी पहुॅंचे जहां आम आदमी पार्टी से नामांकन भरा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *