गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के स्वयं सेवकों का नामांकन 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र टोंक के स्वयं सेवकों का नामांकन 29 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुरा बेगस जयपुर में किया जाएगा। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र टोंक के कमाण्डेंट रामसिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित किए गए बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी, जिसमें केन्द्र के समादेष्टा गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधी एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधी उपस्थित रहेंगे।

10 दिनों तक चलने वाली इस नामांकन प्रक्रिया में इस केन्द्र के 225 रिक्त पदों के विरूद्ध 14 हजार 485 अभ्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए अभ्यार्थी को मोबाईल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जाएगी, तत्पश्चात अभ्यार्थी दिए गए लिंक पर जाकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है। गृह रक्षा स्वयं सेवकों की नामांकन प्रक्रिया 2-3 माह चलेगी, जिसके लिए अलग-अलग जिलों में अभ्यार्थी को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा।

बुलाए जाने वाले अभ्यार्थी को 10-15 दिवस पूर्व ही एसएमएस एवं ई-मेेल द्वारा सूचित किया जाएगा, जिसके पश्चात दिए गए लिंक अथवा विभागीय वैबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जिन अभ्यार्थी को एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा।

अभ्यार्थी को निर्धारित समय दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (जिले का मूल निवास, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विशेेष योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र) सहित उपस्थित होना होगा।

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटॉकोल की दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। इससे संबंधित आवश्यक अन्य जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01432-243969 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.