कबूतरबाजी; सऊदी अरब में रोजगार देने के नाम पर टोंक के एक युवक से लाखों रुपया की ठगी

liyaquat Ali
3 Min Read
वॉट्सएप्प पर वीडियो बनाकर दानिश ने बताई आपबीती

 

युवक दानिश को सऊदी अरब में किया जा रहा है, प्रताड़ित

 

वॉट्सएप्प पर वीडियो बनाकर दानिश ने बताई आपबीती

 

टोंक। (फ़िरोज़ उस्मानी) टोंक मोतीबाग निवासी युवक दानिश को सऊदी अरब में रोजगार दिलाने के नाम पर टोंक और मुंबई के ट्रेवल एजेंटों ने लाखों रुपया लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है।इसके चलते दानिश को सऊदी अरब में प्रताड़ित किया जा रहा है। दानिश ने अपनी पूरी आपबीती सऊदी अरब से वाट्सएप्प पर एक वीडियो डाल कर की है। दानिश ने आरोप लगाया है कि टोंक और मुंबई के ट्रेवल एजेंटों ने 2 लाख रुपये की राशि लेकर उसे चौकीदार पद पर कार्य करने को भेजा था ।

https://youtu.be/UCIbNK86bvY

 

परिजनों ने की शिकायत

पूरे मामले को लेकर दानिश के परिजनों ने शिकायत कोतवाली एवं अरब दूतावास को पत्र भेजकर की है। दानिश मोतीबाग रहने वाला है।

कबूतरबाजी का हुआ शिकार

दानिश के परिजनों ने बताया कि दानिश को
एजेंसियों ने सउदी अरब में चौकीदारी के पद पर कार्य करने के लिए भेजा था। लेकिन उसका वहां पर कार्य नहीं मिला है। चौकीदार पद पर कार्य के लिए भेज जाने के लिए टोंक के ट्रेवल एजेंटों ने उनसे दो लाख रुपए की राशि ली। लेकिन अब उनका पुत्र से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वो अरब में परेशान हाल है। उन्होंने बताया जिस कार्य के लिए उससे कहा गया था वो कार्य नहीं कराया जा रहा है। वहीं उसको वेतन आदि भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि उसको कहा गया था कि 1500 रियाल प्रतिमाह के वेतन उसको मिलेगा। एजेंटों से इसबात के लिए संपर्क किया तो वो कहते हैं कि उन्होंने पैसे लेकर भेज दिया, अब उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

कार्रवाई की मांग

विदेश गए दानिश के पिता ने एजेंटों पर दो लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए वहां हो रही प्रताडना से बचाने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

क्या है कबूतरबाजी

एजेंटो द्वारा मूर्ख बनाकर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के गोरखधंधा कबूतरबाजी कहलाता है। फ़र्ज़ी तरीके से विदेशों में जॉब, एडमिशन व बिज़नेस के सब्ज बाग दिखाकर मोटी रकम ऐंठ ली जाती है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *