टोंक में कोरोना का कहर, 70 नए पॉज़िटिव और आए,एक्टिव संख्या 230

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है, आज 70 कोरोना पॉज़िटिव सामने आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया।

इसमें सबसे अधिक टोंक शहर में 23, टोंक ग्रामीण 20, देवली 10, निवाई 4, मालपुर 6, उनियारा 6, टोडारायसिंह 01 सहित 34 पुरुष व 30 महिलाएं संक्रमित आई है। इसके बाद कुल एक्टिव 230 केस हो गए है। राहत की बात ये है कि आज 7 जनें रिकवर भी हुए है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।