एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने विद्यार्थियों के स्पोकन इंग्लिश की कुशलता के स्तर को परखा

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक, । अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा (ADM Murari Lal Sharma) ने शनिवार को जिले के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम, पीपलू एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, निवाई का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर एवं स्पोकन इंग्लिश की कुशलता के स्तर को परखा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी में बात कर उनके अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल की जांच की अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पीपलू की प्राचार्या मधु सक्सेना एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई के प्राचार्य कुंभाराम चौधरी को निर्देश दिए कि विद्यालय में स्पोकन इंग्लिश पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यार्थियों को अंग्रेजी पढ़ने व लिखने के साथ बोलने के लिए प्रेरित किया जाए। इससे उनमें इंग्लिश बोलने का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं एडीपीसी रमेश सिंह भी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/