टोंक में स्वाधीनता दिवस समारोह 2021 में 58 प्रतिभाओं का उत्कृष्ट कार्यों के लिए होगा सम्मान

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk News  स्वाधीनता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर स्थानीय पुलिस परैड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले समारोह में जिले की विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यो के लिए 58 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी टोंक नित्या के, विकास अधिकारी पंचायत समिति टोंक बृजमोहन गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक अषोक कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टोंक राजसिंह चौधरी, लेखाधिकारी मनरेगा जिला परिषद टोंक शंकर लाल हाथीवाल,

डीपीएम आरआरएलपी (राजीविका) ईकाई टोंक डॉ0 मुकेश कुमार चांवला, सहायक अभियंता 132 जीएसएस टोंक आर.एस.माली, वरिष्ठ विषेषज्ञ निष्चेतन डॉ0 हरिचरण मीणा, चिकित्सा अधिकारी प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र लवादर डॉ0 वसीम अहमद, यूनानी चिकित्सक डॉ0 लियाकत अली मन्सूरी, नायब तहसीलदार देवली ममता यादव, कनिष्ठ अभियंता हनुमान चौधरी, व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमित विद्यालय कंवरावास टोडा बाबू लाल शर्मा एवं व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डारडाहिन्द टोंक अनीस अख्तर को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार मनरेगा जिला परिषद टोंक राजूलाल शर्मा, तकनीकी सहायक प्रथम विजेन्द्र सिंह, ऑफिस कानूनगो तहसील दूनी अजय कुमार पारिक, पटवारी तहसील टोंक धर्मराज चौधरी, वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह राजाराम नागर, कनिष्ठ सहायक तहसील टोडारायसिंह हाल प्रतिनियुक्त उपखण्ड अधिकारी टोडा सुरेष कुमार यादव, एएनएम पीएचसी हाउसिंग बोर्ड टोेंक कमलेष कुषवाहा, नर्स ग्रेड द्वितीय जिनेन्द्र जैन, नर्स डीआरसीएचओ चन्दन सिंह पंवार, सहायक प्रबन्धक मार्केटिंग राजाराम चौधरी,

बीएनओ नरेन्द्र साहू, डिस्ट्रीक डाटा मैनेजर राजेष सैनी, डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर कमलेष कुमार बैरवा, सूचना सहायक अनिल महावर एवं नेटवर्क इंजीनियर तोसिफ अहमद को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार सिस्टम सर्विस इंजीनियर मोहम्मद अजहर खान, समाज सेवी संस्था एक्षन एड एसोसिएषन, अजीम प्रेमजी फाउण्डेषन, कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद शकील, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मनरेगा पंचायत समिति टोंक किषन सिंह, एएनएम मिनाक्षी जैन, परिचालक रजिया, वाहन चालक लेखराज सैन एवं मनीष कुमार बैरवा, खिलाडी समा खान,

सहायक कर्मचारी मोहम्मद आसिफ, कनिष्ठ सहायक धर्मेन्द्र सोनी, सहायक कर्मचारी दामोदर नामा, छात्र प्रियांषु गुर्जर, योगासन स्पोर्टस खिलाडी रेणू यादव एवं भेरू लाल कुम्हार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामस्वरूप गुर्जर एवं रजनी कंवर, सहायक कर्मचारी प्रहलाद दास जोनवाल एवं राजेश,

सहायक कर्मचारी विजय एवं भागचंद, सहायक कर्मचारी त्रिलोक, दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी रोहन रघुवंषी एवं महावीर शर्मा, क्रिकेट खिलाडी शुभम गिरी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।