सेव दा चिल्ड्रन संस्था ने कोरोना किट वितरण किया

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) सेव दा चिल्ड्रन संस्था द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय आंवा तथा स्पोक स्कूल देवली,आदर्श UPS, UPS गोठड़ा द्वारा UPS सरदारपुरा विद्यालय को संस्था की तरफ से कोरोना किट वितरण किया गया। सेव दा चिल्ड्रन ASF संध्या भारद्वाज ने किट वितरण किया।

जिसमें छात्र, छात्राओं के लिए कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान संस्था के जिला समन्वयक चंद्रशेखर शर्मा ने 200 मास्क,40 साबुन, सेनेटाइजर, स्प्रे मशीन, डिजिटल वर्गमीटर व अन्य कोरोना से बचाव के सामान उपलब्ध करवाए।

सभी संस्था प्रधानों द्वारा सेव दा चिल्ड्रन को सामान के लिए आभार व्यक्त किया। आंवा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की प्रधानाध्यापक से सुराफ़ माथुर ने भी आवासीय बालिकाओं को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।