एसीबी श्रीगंगानगर ने रिश्वत लेते दो को किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Sri Ganganagar News। एंटी करेप्शन ब्यूरो [एसीबी] ने गुरुवार को रिश्वत लेने के आरोप में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) को गिरफ्तार किया है।

एसीबी के उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि परिवादी 30 वर्षीय कैलाश पुत्र हेमराज जाति जाट निवासी चक 2 एमएलडी ‘ए’ पुरानी मण्डी घड़साना जिला श्रीगंगानगर से शिकायत मिली कि उसके पिता हेमराज जल संसाधन विभाग उपखण्ड घड़साना में बेलदार के पद पर कार्यरत है, उनका सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद नवीन वेतन फिक्सेशन करवाने के लिए सहायक अभियंता, जल संसाधन उपखण्ड घड़साना के नाम पर उक्त कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र कुमार द्वारा 2500 रुपये ले लिए।

उक्त वेतन फिक्सेशन के उपरांत 2017 से देय एरियर का बिल बनाकर सहायक अभियंता के हस्ताक्षर करवाने की एवज में 1500 रुपये की मांग कर रहा है। एसीबी ने सत्यापन कराया और परिवादी को आरोपित जितेंद्र कुमार के पास भेजा रिश्वत की राशि आरोपित ने कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) विनोद सिंह को दिलवा दी। एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। लखोटिया ने बताया कि डीआईजी विष्णुकांत और एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में कार्यवाही जारी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम