ट्रक से 40 लाख की अवैध शराब बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sirohi News। आबूरोड रीको पुलिस ने बीती रात हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मावल चौकी पर जब्त की है। पुलिस ने गेंहू के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 400 कार्टन बरामद किए। साथ ही बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए आंका गया है।


एसपी पूजा अवाना की ओर से गुजरात में परिवहन की जा रही अवैध शराब तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को आबूरोड-पालनपुर हाईवे पर मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आबूरोड से गुजरात जा रहे ट्रक को रुकवाया गया और तलाशी ली गई।

इस दौरान ट्रक में गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब पाई गई। पुलिस ने ट्रक से अंग्रेजी शराब के 400 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक विजय कुमार पुत्र बाबूलाल नाई निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम