शर्तो के साथ खाटूश्याम मंदिर मे दर्शन 22 से,प्रसाद, ध्वजा माला आदि पर रोक, दर्शन के लिए यह करना होगा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Sikar News । सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिले में राज्य सरकार की गाईड लाईन के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर दर्शनों को खोलने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रशासन एवं मंदिर कमेटी की सहमति से श्री श्याम मंदिर खाटूश्याम जी को 22 जुलाई को ऑनलाईन दर्शन पंजीकरण के माध्यम से आम दर्शनार्थ खोलने का निर्णय लिया गया।

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्याम भक्तों को निम्न दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों द्वारा मंदिर में प्रसाद, फूलमाला, नारियल, ध्वजा, चरणामृत, तिलक, मोरछडी लेकर आना वर्जित रहेगा।

दर्शन कतार में लगने से पूर्व पंजीकरण निरीक्षण केन्द्र पर दर्शन पंजीकरण के साथ कोविड वेक्सीन के प्रथम डोज का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, बिना प्रमाण के दर्शन कतार में प्रवेश वर्जित होगा। बाहरी राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट 72 घण्टे समयावधि तक की साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के दर्शन कतार में प्रवेश वर्जित रहेगा।

दर्शन कतार व मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दर्शनार्थी एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। दर्शन से पूर्व दर्शनार्थी अपने हाथों को साबुन से धोएं तथा सेनिटाईजर का नियमित प्रयोग करें। मंदिर प्रांगण व दर्शन कतार में दर्शनार्थी किसी भी वस्तु को ना छूएं इसका पूरा-पूरा ध्यान रखें। साप्ताहिक अवकाश, शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी, त्याैंहार उत्सव व अन्य भीड़ वाले दिवसों को मंदिर के पट्ट आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे।

दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि जीण माता मंदिर तीन जुलाई 2021 से ऑफ लाईन कतार लगाकर आम दर्शन के लिए खुला रहेगा। बैठक में श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शम्भू सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालूराम चौहान, व्यवस्थापक संतोष कुमार उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम