REET परीक्षा – नकल करवाने के नाम पर रूपये हडपने वाली गैंग का पर्दाफाश,6 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

सीकर / कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को नकल कराने का झांसा देकर रुपये वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर शुक्रवार को गिरोह के दो और शनिवार को 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे कई अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज, ब्लेंक चैक व प्रवेश पत्र आदि जब्त किये है।

सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पकड़े गये आरोपित सुनील कुमार पुत्र दलाराम बलाई (31) निवासी हासंपुर थाना श्रीमाधोपुर हाल थाना रामंगज जिला अजमेर,सुरजीत चौधरी पुत्र मालीराम (26) निवासी थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण, बजरंग लाल पुत्र प्रेम चंद नाई (45) निवासी थाना सदर, नरेन्द्र सिंह राठोड पुत्र कान सिंह (40) निवासी थाना मारोठ जिला नागौर, रामस्वरूप पुत्र मंगल चंद माली (30) निवासी थाना सदर सीकर व महेन्द्र कुमार पुत्र राम प्रताप जाट (27) थाना रानोली जिला सीकर है। जिनसे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
एसपी राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में प्रतियोगी परीक्षाओ में नकल गिरोह के सक्रिय होने की आशंका पर आईजी हवा सिंह घुमरिया के निर्देश पर एएसपी रामचंद मूण्ड के निर्देशन व सीओ शहर वीरेन्द्र कुमार शर्मा व थानाधिकारी कोतवाली कन्हैयालाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
गठित टीम ने शुक्रवार को नाकाबन्दी कर बजरंक काटा के पास आसूचना के मुताबिक एक मारूती सुजूकी कार को रोक चैक किया तो कार में सवार युवक सुनिल कुमार व सुरजीत चौधरी भागने की कोशिश करने लगे। जिनको दस्तयाब कर चैक किया गया तो उनके पास रीट परीक्षा के काफी अभ्यर्थियों की मुल मार्कशीट, बलेंक चैक व प्रवेश पत्र आदि मिले। दोनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार व दस्तावेज जब्त किये गये। पुछताछ में सामने आये घटना में शामिल अन्य आरोपीगण बजरंग लाल नाई, रामस्वरूप सैनी, नरेन्द्र राजपुत व महेन्द्र जाट को आज गिरफ्तात कर पुछताछ की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम