राजस्थान में लव मैरिज करने के बाद पति ने दो माह बाद ही पत्नी को स्मार्टफोन और मौज के लिए 1.80 लाख मे बेचा

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read
Demo Photo

ओडिशा/बांरा/ राजस्थान के 12 जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया जब फेसबुक के जरिए दोस्ती के बाद लव मैरिज करने वाले एक 17 वर्षीय युवक ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी 24 वर्षीय पत्नी को मौज मस्ती और स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक 55 साल के व्यक्ति को ₹180000 में बेच दिया ओडिशा की रहने वाली इस युवती के परिजनों को जब यह पता चला तो उन्होंने ओडिशा पुलिस की मदद से राजस्थान पहुंचकर 12 जिले में राजस्थान पुलिस के सहयोग से दबिश देकर युवती को छोड़ा ओडिशा ले गए तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे नाबालिक होने के कारण सुधार गृह भेज दिया गया।

बेलपाड़ा थाना प्रभारी के अनुसार ओडिशा के बोलांगीर जिले मे रहने वाला किशोर(17) सोशल मीडिया के जरिए 24 साल की लड़की के संपर्क में आया, जिसके बाद दोनो की जान पहचान बढ़ी और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। उसके बाद दोनों ने पारंपरिक तरीके से शादी की।

शादी के ठीक दो महीने बाद किशोर ने कुछ आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए अपनी पत्नी को अपने साथ रायपुर जाने के लिए ईंट भट्ठे में काम करने और एक साथ कमाने के लिए कहा, लेकिन इसके बजाय वह अपनी पत्नी को राजस्थान के बांरा जिले के एक गांव में ले गया।

अगस्त में दंपति एक ईंट भट्टे में काम करने के लिए रायपुर और झांसी के रास्ते राजस्थान मे बांरा जिले मे आए । हालांकि अपनी नई नौकरी के कुछ दिनों बाद किशोर ने अपनी पत्नी को बारां जिले के एक 55 वर्षीय व्यक्ति को 1 लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया।

अपनी पत्नी को बेचने के बाद किशोर ने खाने पर बहुत खर्च किया और उस पैसे से महंगा स्मार्टफोन भी खरीदा और अपने पिता को ओडिशा में घर वापस बुला लिया और आरोप लगाया कि वह किसी के साथ भाग गई है।

इधर लड़की के परिवारजनो को यह डात पता चली तो उनको किशोर की कहानी नहीं मानी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसके कॉल रिकॉर्ड की जांच की और उसकी कहानी पर शक हुआ।

शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए बोलांगीर के एसपी नितिन कुसालकर ने टीम गठित की थी। एसपी के अनुसार हमने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने अपनी पत्नी को बेच दिया है।

राजस्थान मे बांरा मे ग्रामीणो ने कर दिया जाम नही ले जाने देंगे लडकी को लेकिन..

लड़की का पता लगाने के लिए बोलांगीर से एक टीम राजस्थान के बांरा गई थी। ओडिशा से पुलिस टीम को बारां पहुंचने के बाद लड़की को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और लड़की को पुलिस के साथ जाने देने से मना कर दिया. 55 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि हमने उसे 1 लाख 80 रुपये में खरीदा है।

राजस्थान पुलिस ने किया सहयोग

हालांकि राजस्थान पुलिस कर्मियों के सहयोग से ओडिशा की टीम लड़की को निकटतम पुलिस स्टेशन ले जाने में सफल रही। लड़की से पूछताछ करने पर कि वह कहां जाना चाहती है, उसने कहा कि वह ओडिशा में अपने माता-पिता के पास वापस जाना चाहती है। उसके बाद ही ग्रामीण उसे जाने देने के लिए राजी हुए।

हालांकि किशोर ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी को नहीं बेचा बल्कि उसने उसे 60 हजार रुपये में गिरवी रख दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है, क्योंकि उन्हें दिल की कुछ समस्याएं हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। 17 वर्षीय किशोर को शुक्रवार को किशोर न्यायालय में पेश कर सुधार गृह भेज दिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम