विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी 27 से 5 दिन तक नाथद्वारा, राजसमंद दौरे पर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Rajsamand News । विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी 27 जनवरी, बुधवार से जिले के नाथद्वारा व अन्य क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी 26 जनवरी, मंगलवार को सायं 6 बजे उदयपुर के भीण्डर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगें।

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी 27 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10 बजे माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके बाद दोपहर 12 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा नवनिर्मित श्रीनाथ धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 3 बजे नगर पालिका नाथद्वारा द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे एवं सायं 7 बजे नाथद्वारा में नवनिर्मित आईकाॅनिक गेट-वे के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। जिला कलक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जनवरी, गुरुवार को मध्याह्न 12 बजे डायलिसिस सेंटर, उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसी प्रकार 29 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे रेलमगरा पहुंचकर रेलमगरा स्टेडियम में रेलमगरा खेलकूद 2021 के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे रेलमगरा से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे देलवाड़ा पहुंचेंगे। जहां वें नवक्रमोन्नत तहसील के उद्घाटन एवं नवसृजित पंचायत समिति भवन के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद सायं 5 बजे देलवाड़ा से प्रस्थान कर 6 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे।
इसी प्रकार 30 जनवरी, शनिवार को प्रातः 11.30 बजे नाथद्वारा के नवनिर्मित आयुर्वेद चिकित्सालय भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।इसी प्रकार 31 जनवरी, रविवार को मध्याह्न 12 बजे जिला लाइब्रेरी, नाथद्वारा के आधुनिकीकरण के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे।

इसके बाद दोपहर 2 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 3 बजे रेलमगरा पहुंचेंगे। जहां वे खेल कुंभ 2021 के समापन समारोह में भाग लेंगे तथा सायं 5 बजे रेलमगरा से प्रस्थान कर सायं 6 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे व अगले दिन 1 फरवरी, सोमवार को नाथद्वारा से प्रातः 10.30 बजे राजकीय वाहन द्वारा वाया ब्यावर होते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम