हल्दीघाटी युद्धतिथि पर 501 दीप प्रज्वलित कर किया शहीदों को नमन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

राजसमंद/ महाराणा प्रताप व अकबर के मध्य 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का युद्व दर्रे से खमनोर के रक्ततलाई सहित बनास किनारे हुआ था । आज 445 वीं हल्दीघाटी युद्धतिथि पर पर्यटन समिति एवं प्रेस क्लब द्वारा आमजन के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति शहीदों की स्मृति में 501 दीपक प्रज्वलित करते हुए दीपांजलि का आयोजन रखा गया।

IMG 20210619 WA0007

ग्राम पंचायत खमनोर में रक्ततलाई स्थित तंवरो की छतरियों पर खमनोर पंचायत समिति प्रधान श्री भेरू लाल वीरवाल द्वारा प्रताप व उनके सहयोगियों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर दीपांजलि की शुरुआत की । सभी ने शहीदों को दीपक की रोशनी में याद करते हुए संगोष्ठी में हल्दीघाटी युद्व व युद्धस्थल विकास पर अपने विचार व्यक्त किये।

 

IMG 20210619 WA0008
पंचायत समिति प्रधान वीरवाल द्वारा इस अवसर पर क्षेत्र के विकास को दोहराया व रक्ततलाई में पुराने बंद स्कूल के खुले परिसर में स्वास्थ्य लाभ हेतु जिम एवं भवन में युद्धस्थल से जुड़ी प्रदर्शनी लगा विकास कराने की घोषणा की गई।
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारियों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए महाराणा प्रताप से जुड़ा मेवाडी गीत ” मारा मेवाडी सरदार सुनता ही जाजो जी ” प्रस्तुत किया गया।

पर्यटन समिति व प्रेस क्लब संस्थापक कमल मानव द्वारा महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति को बढ़ावा न देते हुए धरातल पर जीवन में महाराणा प्रताप के मानवतावादी सिद्धान्तों को लागू कर उनके जीवन से जुड़े स्थलों के विकास कराने की बात कही।

हल्दीघाटी पर्यटन समिति अध्यक्ष राकेश पालीवाल ने बताया कि वर्तमान में महाराणा प्रताप के आर्दशों पर चलने की जरूरत है। ऐतिहासिक स्थलों में जैसे हल्दीघाटी मूलदर्रा,राष्ट्रीय स्मारक, रक्ततलाई पर धरातल पर समुचित विकास नही हो पाया है,इसके विकास में सभी को एकजुट हो प्रयास करना होगा।

इस दौरान पूर्व सरपंच श्री शांति लाल कागरेचा,  मीठा लाल शर्मा, नरपत , उदय लाल जी लोहार,  किशन कटारा,एडवोकेट संजय मांडोत,एडवोकेट संदीप मांडोत,एडवोकेट भावेश सनाढय,राजेंद्र माली, अजय माली,रोहित कुमावत, मनीष पंवार ,शिव सिंह, महेंद्र सिंह चूंडावत, ब्रह्मशक्ति नवयुवक मंडल अध्यक्ष दीपक पालीवाल,
मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, प्रकाश भील,देवी लाल सोनी,गोपाल पूरी गोस्वामी, रविन्द्र पालीवाल,लोकेश पालीवाल, चेतन दूरिया,घनश्याम सेन सहित अन्य प्रताप भक्त उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम