राजस्थान सरकार ने हॉलिडे कैलेंडर जारी किया, साल 2022 की छुट्टियां देखकर कर्मचारी खुशी से झूम उठेंगे

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों (Government employees) को अगले वर्ष यानी 2022 में 31 सार्वजनिक अवकाश और 21 ऐच्छिक अवकाश मिलेंगे। सबसे ज्यादा मजे होली और दीवाली पर आएंगे। होली पर चार तो दीपावली पर 5 दिन का अवकाश मिलेगा।

हालांकि सालभर में 7 बार ऐसा मौका आएगा, जब कर्मचारियों के कुछ अवकाश शनिवार और रविवार के दिन रहेंगे। जिससे सरकारी कर्मियों को 1 साथ 3-4 अवकाश मिलेगा।

इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकार का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कर्मचारियों को 21 ऐच्छिक अवकाशों में से 2 अवकाश लेने की ही सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा 15 अप्रैल गुड फ्राइडे शुक्रवार, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सोमवार, 19 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार, 5 सितंबर को रामदेव और तेजा दशमी शुक्रवार, 26 सितंबर को नवरात्र स्थापना सोमवार, 3 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी सोमवार, 24 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन और 25 अक्टूबर गोवर्धन पूजन और 26 अक्टूबर भाई दूज का अवकाश है। जबकि 7 ऐसे मौके आये हैं, जब सरकारी छुट्टी शनिवार रविवार के दिन आई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम