बेवकूफ बनाकर सस्ते सोने के बिस्किट दिलाने के नाम पर जेवरात की ठगी , दो महिलाएं गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Pali News। तखतगढ़ थाना क्षेत्र से बीते दिनों दो महिलाओं को बेवकूफ बनाकर सस्ते सोने के बिस्किट दिलाने के नाम पर जेवरात की ठगी करने वाली दो महिला आरोपितों को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मंदसौर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि 12 फरवरी को तखतगढ़ की रामदेव गली निवासी प्यारी देवी ने रिपोर्ट दी थी कि नौ फरवरी को दोपहर के समय वह अपनी सहेली गोदावरी पत्नी जुहारमल लोहार के घर गई थी। वहां दो अज्ञात महिलाएं आईं और उन्होंने सस्ते दामों पर सोने के बिस्किट दिलाने का झांसा दिया। इस पर वे उनके झांसे में आ गई। उन्होंने एक प्लास्टिक की थैली दी, जिसमें छोटी-छोटी बहुत सारी बिस्किट थी। थैली के ऐवज में दोनों औरतें मंगलसूत्र (वजन करीब आधा तोला), झुमका जोड़ी (वजन करीब आधा तोला) व नकद 20 हजार रुपये ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऐसी महिलाओं की तलाश शुरू की।

इस संबंध में गठित किए पुलिस दल ने मध्यप्रदेश के मंदसौर से सुमन बेन (32) पत्नी महादेव भाई बावरी निवासी सुभाष नगर झोंपड़ पट्टी थाना नोबेल नगर अहमदाबाद तथा सुधा बेन (50) पत्नी स्व. रमेश भाई बावरी निवासी सुभाष नगर झोंपड़ पट्टी थाना नोबेल नगर अहमदाबाद को गिरफ्तार किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम