मालपुरा विवेकानंद जयंती पर स्वास्थ्य चेतना साइकिल रैली में सैकड़ो लोग हुए शामिल

liyaquat Ali
2 Min Read

 Malpura News – मालपुरा विवेकानंद जयंती के अवसर पर जयपुर हार्ट इंस्टिटयूट के तत्वावधान में आज मालपुरा पुरानी तहसील स्थित बारादरी बालाजी से डिग्गी श्री कल्याण जी महाराज के लिए मोती डूंगरी गणेश मन्दिर के महंत कैलाश चंद शर्मा जिला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा व विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर स्वास्थ्य चेतना साइकिल रैली को रवाना किया ।रैली कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई.

जयपुर भिलवाडा राज मार्ग से डिग्गी नुक्कड़ चौराहे पर पहुंची जहा पर लोगों ने साइकिल रैली का स्वागत किया इसके बाद डिग्गी चव्वन गौड धर्मशाला के बहार पहुंचने पर छोगा लाल गुर्जर, गिर्राज शर्मा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया वहीं डिग्गी कस्बे में जगह जगह स्वास्थ्य चेतना साइकिल रैली को रोककर पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर साफा बन्धाकर स्वागत सम्मान किया गया.

इस दौरान ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाॅ जीएल शर्मा ने बताया कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है आजकल घर घर में मोटर साइकिल हो गई है जिससे साइकिल कम काम में लेने लगे हैं लोग जबकि साइकिल चलाने से ह्रदय सम्बन्धी रोग नहीं होते काया निरोगी रहती है.

इसी के चलते साइकिल रैली निकालकर लोगों को सन्देश दिया गया है वही रैली में सेकडो की संख्या में महिला पुरूष एवं छात्र सम्मलित हुए जो डिग्गी श्री कल्याण जी महाराज के चरणों में शीश झुकाकर दर्शन लाभ उठाकर देश व प्रदेश के लिए खुशहाली की कामना करते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.