लोकतांत्रिक तरीके से सभी को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है- प्रताप सिंह खाचरियावास

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News (फिरोज़ उस्मानी) – टोंक के  खेल स्टेडियम ग्राउण्ड पर रविवार को 71 वां गणतंत्र दिवस(71st Republic Day) समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरिसावास (Pratap Singh Khachariswas) थे। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कहा कि भारत का संविधान सबसे उपर है। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी ध्यान में चाहिए। देश के विकास में सभी लोगो को अपनी भागीदारी देनी होगी।

लोकतांत्रिक तरीके से सभी को अपनी बात कहने का पूरा हक है। उन्होंने भारत के वीर सैनिकों का जिक्र करते हुए कहा कि सीमा पर उनकी मुस्तैदी की वजह से ही हम रात में चैन की नींद सो पाते है। परिवहन मंत्री ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवाओं को रोजगार मिले, यह हमारी सबसे बडी चुनौती है। ताकि भारत को विकास के पथ पर ले जाया जा सके। उन्होंने टोंक के लोगों से अपील की कि हर परिस्थिति में भाईचारा, प्रेम, सद्भाव बनाएं रखें।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण किया गया-परेड में आरएसी के सशस्त्र जवान, होमगार्ड, पुरूष एवं महिला पुलिस, एनसीसी स्काउट गाईड एवं छात्र-छात्राओं की टुकडियां मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से औत-प्रोत धुने बजाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि द्वारा जिले की 41 प्रतिभाओं को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिंह एवं प्रमाण पत्र भेंंट कर तथा शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल औढाकर सम्मानित किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर ने राज्यपाल महोदय का संदेश पढकर सुनाया।

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित-विभिन्न विद्यालयों के 1100 छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा ड्रिल की प्रस्तुति दी गई। राजकीय विभागों द्वारा विकास एवं जन जागरूकता से संबंधित झांकी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में निर्वाचन विभाग की स्वीप एवं वन विभाग की पर्यावरण जागरूकता झांकी को संयुक्त रूप से प्रथम, पुलिस विभाग की सडक सुरक्षा झांकी को द्वितीय एवं जिला परिषद की स्वच्छ भारत मिशन को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा संबंधित जिला अधिकारी को सम्मानित किया गया।

ये लोग थे शामिल-समारोह में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, जिला कलक्टर के.के.शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुखराम खोखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा,नगर परिषद सभापति अली अहमद, उपखण्ड अधिकारी रतनलाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाडी सहित जिले के गणमान्य नागरित भी उपस्थित थे। मंच संचालन प्रदीप पंवार एवं कुसुमलता विजय द्वारा किया गया। इससे पूर्व जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने कलक्टर निवास एवं जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पर झण्डारोहण किया।

 

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.