पटवारी भर्ती परीक्षा-असली के नाम पर नकली पेपर बेचने वाले गिरोह का राजफाश 5 गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर/ शहर की चौपासनी थाना पुलिस ने आज एक मकान पर छापा मारकर पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी तथा बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में परीक्षा से जुड़ी आपत्ति सामग्री और डेमी पेपर बरामद की हैं इस गिरोह से पूछताछ की जा रही है

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी लिखमाराम के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि पटवारी परीक्षा में पेपर दिलवाने के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

साथ ही बड़ी राशि लेकर पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर दिया जा रहा है। जिस पर थाना से पुलिस टीम ने पाल बालाजी मंदिर के सामने स्थित मंगलदीप कॉम्प्लेक्स में छापा मारा। परीक्षा से संबंधित आपत्तीजनक सामग्री व दो लाख रुपए नकद बरामद किए गए।

इस फ्लैट से पुलिस ने कानासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र भीखाराम विश्नोई, डडू निवासी मनीष पुत्र रामकिशन जाति विश्नोई, चौहटन निवासी जगदीश विश्नोई पुत्र ढाकराराम, ओसियां निवासी गंगाराम पुत्र बाबुराम जाट व सुनील कुमार विश्नोई पुत्र छोगाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह फर्जी डमी पेपर बना कर बेच रहा था। पुलिस ने मौके से इनके पास से एक प्रिंटर एक लैपटॉप 9 मोबाइल फोन कुछ डमी पेपर ₹200000 नकदी बरामद की है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम