झालावाड में भी लाकडाउन के खिलाफ व्यापार महासंघ उतरा सड़कों पर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jhalawar News/चौमहला(प्रशांत सोनी)। राज्य सरकार द्वारा 3 मई तक लगाए गये अनुशासन पखवाड़ा के अंतगर्त किराना व दूध डेयरी ही खोलने के आदेश दिया है। इसके चलते अन्य दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया।कस्बे में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी दुकाने खोलने की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।

ज्ञापन में लिखा कि कोरोना महामारी के चलते जन अनुशासन पखवाड़े में 3 मई तक अन्य श्रेणी की दुकान बंद रखने के कारण छोटे बड़े व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। साथ ही ज्ञापन में लिखा गत वर्ष लोक डाउन की वजह से वैसे ही व्यापारियों की हालात खराब है।

इसे में इस तरह का आदेश दुबला ने दो असाढ़ वाली कहावत चरितार्थ करती है। ज्ञापन में सभी दुकाने सुबह 8 से 12 बजे तक खोलने की मांग की गई।

इस अवसर पर व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन,कपड़ा व्यवसाय संघ अध्यक्ष पारस कटारिया,किराना व्यापार संघ अध्यक्ष संजय जैन,हाडवेयर संघ अध्यक्ष मोम्मदी बोहरा,रेडीमेड व्यवसाय संघ उपाध्यक्ष राजेश जैन,सराफा व्यवसाय संघ के अमित सोनी,फुटवियर संघ अध्यक्ष राजेश तिवारी,

होटल व्यवसाय संघ अध्यक्ष राजेश जैन,मोबाइल एशोसियन अध्यक्ष प्रमोद मोदी,पान व्यवसाय संघ अध्यक्ष विनोद मोदी,इलोक्ट्रॉनिक व्यवसाय संघ अध्यक्ष किशोर गुप्ता,खाद बीज व्यवसाय संघ अध्यक्ष शरद अग्रवाल,जनरल स्टोर संघ उपाध्यक्ष संजय भंडारी,बर्तन व्यवसाय संघ अध्यक्ष अरविंद जैन मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम