विस्फोटक क्रिकेटर धोनी पहुंचे राजस्थान, प्रशंसक उमडे पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जालोर। जिले के सांचौर उपखंड में बुधवार को एक स्कूल का लोकार्पण करने आए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कार्यक्रम में उनके प्रशसंक बेकाबू हो गए। भीड़ के अनियंत्रित होने से मौके पर हंगामे के हालात बन गए। इस पर पुलिस ने प्रशसंकों पर लाठियां भांजकर उन्हें वहां से खदेड़ा। इस मशक्कत के बीच धोनी करीब आधे घंटे तक कार्यक्रम में रुकने के बाद सड़क मार्ग से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। उसके बाद भीड़ छंट गई।

क्रिकेटर धोनी बुधवार दोपहर एक दिवसीय दौरे पर जालोर आए थे। जालोर पहुंचने पर उनका राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर नैनवा में जोरदार स्वागत किया गया। धोनी सड़क मार्ग से जाखल गांव पहुंचे। धोनी के जाखल आने की सूचना पर वहां पहले ही उनके हजारों प्रशसंक एकत्र हो गए। धोनी ने जाखल पहुंचने के बाद वहां भामाशाह मिश्रीमल दुदाजी कटारिया की ओर से बनाए गए विद्यालय का लोकार्पण किया। जाखल निवासी भामाशाह ने गांव में संघवी तीजा बेन मिश्रीमल कटारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का निर्माण करवाया है। कई सुविधाओं से युक्त इस भवन का निर्माण करीब दो करोड़ की लागत से कराया गया है।

इस दौरान धोनी की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए प्रशसंक धक्का-मुक्की करने लगे। प्रशसंक महेन्द्र सिंह धोनी से हाथ मिलाने और ऑटोग्राफ लेने के लिए उतावले हो रहे थे। इस आपाधापी में वहां हंगामे के हालात हो गए। देखते ही देखते वहां उमड़ी भारी भीड़ अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने लोगों से संयम रखने की कई बार अपील की लेकिन लोग नहीं माने। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठियां फटकारीं। इससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रशसंकों को वहां से खदेड़ दिया। धोनी कार्यक्रम में करीब आधे घंटे रुके।

कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और सांसद देवजी पटेल मौजूद रहे। इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं सहित कई समाजसेवी तथा जिलेभर के गण्यमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम