राजस्थान के युवक और ऑस्ट्रेलिया की हसीना का अनूठा और अधूरा प्यार , 50 साल फिर होने जा रहे…

Dr. CHETAN THATHERA
6 Min Read

Jaisalmer। कहते है पहला प्यार (first love) सच्चा होता और वह कभी नही मरता जीवन रहने तक वह जिंदा रहता है और किस्मत (fate) उसे फिर किसी न किसी मोड पर मिला देती है । ऐसी ही अनूठी कहानी है राजस्थान(Rajasthan) के धोरो की धरा(Thar Desert) जैसलमेर(Jaisalmer) के एक युवक की 50 साल पुरानी और अब 50 साल बाद उसका पहला प्यार सात समुदंर पार(First love seven seaside) ऑस्ट्रेलिया (Australia) की हसीना उसकी जिदंगी मे वापह आ रही है उसका सहारा बनने और जीवन भर साथ निभाने ।

WhatsApp Image 2021 04 03 at 14.49.13
प्रतिकात्मक चित्र

राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित कुलधरा गांव (Kuldhara)जिसको एक भूतिया गांव (Haunted  Town)कहते हैं, के 82 वर्षीय गेटकीपर ( 82 Year old Gatekeeper) को 50 साल बाद उसका पहला प्यार वापस मिल गया और अब वह वापस आ रहा है कहानी वर्ष 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की भारत के राजस्थान में घूमने के लिए आई थी, किन्तु उस गेटकीपर से प्यार हो गया।कुछ ऐसी परिस्थिति आई, जब वे दोनों ही अलग हो गए।

अब जानिए आखिर क्यों ऐसा हुआ? कैसे 50 साल बाद दोनों वापस मिले? 

 

‘मेरी उम्र 30 साल की थी, जब मैं पहली बार मरीना से मिला, रेगिस्तान सफारी के लिए वह ऑस्ट्रेलिया से घूमने के लिए जैसलमेर आई थी। मरीना की पांच दिन की यात्रा था और मैंने उसे ऊंट की सवारी करना सिखाया। 1970 का दशक था। उन दिनों पहली नजर में भी प्यार हो जाता था! और ठीक यही हुआ। हम दोनों के लिए यह पहली नजर में प्यार था।

 

WhatsApp Image 2021 04 03 at 14.49.13 2

            प्रतिकात्मक चित्र 

पूरे ट्रिप के दौरान हम एक दूसरे से आंख भी नहीं हटा पा रहे थे और उसके ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मरीना (Marina) ने तीन जादुई भरे शब्द कहे ‘I Love You’। यह सुनकर मैं शर्म से बिल्कुल लाल हो गया था। उससे पहले वो शब्द किसी ने मुझे नहीं कहा था। मैं उन दिनों को बिल्कुल भी नहीं भूल सकता। मुझे इतनी शर्म आ रही थी कि मैं उसके कबूलनामे के जवाब में एक शब्द भी नहीं बोल सका था।

वह समझ गई थी। मरीना के वापस जाने के बाद हम एक-दूसरे से संपर्क में थे। वह मुझे हर हफ्ते खत लिखा करती थी और कुछ हफ्ते बाद उसने मुझे ऑस्ट्रेलिया बुलाया और मुझे ऐसा लगा मानो मैं चांद पर चला गया। अपने परिवार को बिना बताए मैंने किसी से 30 हजार रुपए उधार लिए
फिर मेलबर्न के लिए टिकट खरीदा, वीजा अरेंज किया और उसके साथ रहने के लिए उड़ान भर ली। वो तीन महीने मेरे लिए बेहद जादुई थे। उसने मुझे इंग्लिश सिखाई, मैंने उसे घूमर डांस सिखाया। लेकिन उसने कहा, ‘चलो शादी करते हैं, ऑस्ट्रेलिया में ही बस जाते हैं।’

जो मेरे लिए दुविधाभरा था

मातृभूमि राजस्थान के लिए छोड दिया था प्यार में अपनी मातृभूमि को छोड़ना नहीं चाहता था और वह भारत में बसना नहीं चाहती थी। मैंने उसे कहा, ‘यह लंबे समय तक के लिए नहीं चल सकता। हमने अलग होने का फैसला ले लिया। यह आसान नहीं था, वह उस दिन बेहद रो रही थी। जब मैंने उसे छोड़ा, लेकिन मुझे उसे छोड़कर जाना पड़ा।

परिवार के दबाव में शादी कर ली

फिर हमारी जिंदगी आगे बढ़ी। कुछ साल बाद परिवार के दबाव के कारण मुझे शादी करनी पड़ी। उसके बाद मैंने कुलधरा के गेटकीपर के रूप में नौकरी की। इस दौरान मैं मरीना के बारे में ही सोचता था कि क्या उसने शादी कर ली होगी? क्या मैं उसे दोबारा देख पाऊंगा? मुझ में कभी भी उसे दोबारा खत लिखने की हिम्मत नहीं पड़ी।

दो साल पहले पत्नी का देहांत हो गया

जैसे-जैसे समय बीतता गया, यादें भी धुंधली होती गई। मैं अपने परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गया। दो साल पहले मेरी पत्नी का देहांत हो गया। मेरे सभी बच्चों की शादी हो गई और वह अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए। मैं, जोकि 82 साल का बूढ़ा हूं, भारत के भूतिया गांव में द्वारपाल यानी गेटकीपिंग की नौकरी करता रहा।

50 साल बाद ढूंढ लिया

और जैसे ही मैंने सोचा कि मेरे जिंदगी में अब कोई भी सरप्राइज नहीं होने वाला, तभी ऐसा ही कुछ हुआ। एक महीने पहले, कही से मरीना ने मुझे मैसेज किया। उसने पूछा, ‘तुम कैसे हो मेरे दोस्त?’ मेरे रोंगटे खड़े हो गए। 50 साल बाद उसने मुझे ढूंढ लिया। उसके बाद से, वह मुझे हर दिन कॉल करती।

उसने मुझे बताया कि उसने कभी शादी नहीं की और वह जल्द ही भारत आ रही है। रामजी की कसम, मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं फिर से 21 साल का हो गया हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है, लेकिन यह जानकर कि मेरा पहला प्यार मेरे जीवन में वापस आ गया है। मुझसे हर रोज बात करता है। एक ऐसा एहसास है, जिसे मैं नहीं समझा सकता।’

News Topic : first love,fate,Rajasthan,Jaisalmer,First love cross seven seas,Australia,Gatekeeper,Kuldhara,Marina,I Love You,82 Year old Gatekeeper, Haunted  Town,Thar Desert

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम