राजस्थान में दीपावली बाद शुरू होगी उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाएं

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News।राजस्थान में उच्च प्राथमिक स्तर की सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षाएं तीसरी लहर की आशंका को मद्देनजर रखते हुए दीपावली के बाद ही शुरू होगी सरकार ने उच्च प्राथमिक स्तर तक की कक्षाएं शुरू करने के शिक्षा विभाग और गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को नकार दिया है केवल 9 वीं से 12वीं तक की कक्षाएं जारी रहेगी ।

शिक्षा निदेशालय ने जुलाई-अगस्त में भेजे अपने प्रस्ताव में सभी स्तर की कक्षाएं सरकारी व निजी स्कूलो मे शुरू करने की सिफारिश की थी और गृह विभाग भी इसके लिए तैयार था, लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की टिप्पणी की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए फिलहाल स्कूल शुरूनहीं करने की सलाह दी।

बाद में एक बैठक के दौरान भी चिकित्सा विभाग ने ही सबसे ज्यादा आपत्ति दर्ज कराई। इसी कारण चिकित्सा विभाग ने भी स्कूल खोलने की छूट नहीं दी इस सलाह पर सरकार ने अपना फैसला लिया और उच्च प्राथमिक स्तर की सभी कक्षाएं सरकारी व निजी स्कूलो मे अक्टूबर तक नही खोलने का निर्णय लिया है

अब कक्षा 6 से 8 की कक्षाएं दिवाली के बाद ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। चिकित्सा विभाग ने सितंबर-अक्टूबर में तीसरी लहर आने की आशंका जताई थी। सितंबर का आधा महीना गुजर चुका है और तीसरी लहर की आहट अभी नहीं हुई।

ऐसे में अगले महीने अक्टूबर तक इंतजार किया जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दिवाली का अवकाश शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब नवंबर के पहले सप्ताह के बाद कक्षा 6 से 8 तक ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है

विदित है की कोरोना संक्रमण को लेकर 19 मार्च 2019 से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की कक्षाएं आज दिनांक तक बंद है और दीपावली के बाद शुरू होने की संभावना है जबकि इसी तरह कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 की कक्षाएं बीच में इस साल करीब डेढ माह कक्षाएं चली थी ।

लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आने से 19 अप्रैल 2021 से ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं फिर से बंद कर दी गई थी जो आज तक बंद है और अब दीपावली के बाद ही शुरू हो सकती है ऐसी संभावनाएं हैं

इनकी जुबानी

शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन कक्षाएं बढ़ाने के लिए सरकार को नया प्रस्ताव नहीं भेजा है। कक्षा 6 से 8 तक के लिए भी विभाग की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं है। हम कक्षा एक से 12 तक शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को दे चुके हैं, ऐसे में जब भी आदेश मिलेगा, तब से स्कूल शुरू हो जाएंगे। कोई नया प्रस्ताव नहीं भेजा जा रहा है।

सौरभ स्वामी(आईएएस)
निदेशक
शिक्षा निदेशालय बीकानेर

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम