राजस्थान  में शत प्रतिशत स्कूल खुलने के एक दिन बाद ही दो छात्र आऐ पाॅजिटिव , स्कूल फिर बंद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

जयपुर/ राजस्थान में कोरोना की तीसरी संभावित लहर के आगाज के आसार लग रहे हैं जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या एक बार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है सरकार ने कोरोना संक्रमण कम होते ही राजस्थान में 15 नवंबर से सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति और स्टाफ की उपस्थिति के दिशा निर्देश दिए थे और सत प्रतिशत उपस्थिति के पहले ही दिन 2 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव निकले इसके बाद से मुक्त विद्यालय को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन पढ़ाई चालू कर दी गई है।

जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र आज कोरोना संक्रमित मिले हैं, बाद स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया है।

महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य दामोदर गोयल के अनुसार कक्षा 3 और 6 में पढ़ने वाले एक ही परिवार के भाई-बहन कोरोना संक्रमित आए हैं।

सोमवार रात संक्रमित बच्चों के परिजनों ने ही स्कूल प्रबंधन को उनके पॉजिटिव होने की बात बताई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन अगले 4 दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठ भी पढ़ सकें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम