तबादले के बाद भी जॉइन नहीं करने वाले 40 आरएएस अधिकारियों को नोटिस

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। राजस्थान में बीते दिनों प्रशासनिक तबादलों के बावजूद बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों ने समय पर पदभार ग्रहण नहीं किया। अब कार्मिक विभाग ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्ती के मूड में आ गया है। अब विभाग ने 40 आरएएस अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे समय पर पदभार ग्रहण नहीं करने का कारण पूछा है। समय रहते अगर आरएएस अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो कार्मिक विभाग उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकता है।

प्रदेश में शहरी निकायों के उपचुनाव के बाद बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें से 40 अधिकारियों ने सरकार के आदेश के बावजूद नए पदों पर पदभार ग्रहण नहीं किया। इन्हें लेकर अब कार्मिक विभाग एक्शन में आ गया है।

सूत्रों के अनुसार कार्मिक विभाग ने भागीरथ साख, छोटू लाल शर्मा, नंदकिशोर राजोरा, राजकेश मीणा, रामदयाल मीणा द्वितीय, रामकुमार टाडा, रविकांत सिंह, सीमा तिवारी, चेतन त्रिपाठी, दौलतराम, देवी सिंह, गोमती शर्मा, हरि सिंह शेखावत, हरविंदर सिंह, हेमेंद्र नागर, जयसिंह द्वितीय, जनक मीणा, मणिलाल तीर, मुकेश मीणा द्वितीय, नरेंद्र मीणा प्रथम, पुष्पा हरवानी, रामसुख गुर्जर, रमेश सीरवी, रामजस विश्नोई, संदीप कुमार, संतोष कुमार मीणा, सत्यनारायण, शैलेश सुराणा, शिवचरण मीणा, श्वेता खगड़िया, सुभाष चंद्र, सुदर्शन सिंह तोमर, सुरेश कुमार हरसोलिया, सुरेश कुमार प्रथम, उमेद सिंह बीपी, उत्तम सिंह शेखावत, विनीत कुमार सुखाड़िया को नोटिस भेजकर उनसे जवाबतलब किया है।

राजस्थान में 27 जुलाई को 259 आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें 24 प्रमोटेड आरएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई थी। वहीं 2 अगस्त को 38 आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। वहीं 40 अधिकारियों ने अब तक जॉइनिंग नहीं दी, इनके खिलाफ अब कार्मिक विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम