राजस्थान में 90 करोड की लागत से 26 फीट ऊंचा बनेगा अत्याधुनिक राजस्थान संविधान क्लब

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर / राजस्‍थान विधानसभा के समीप संविधान क्‍लब बनेगा। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी की अध्‍यक्षता में मंगलवार को यहां विधानसभा में आयोजित बैठक में संविधान क्‍लब की रूपरेखा, इसके निर्माण, वास्‍तुशिल्‍प सहित विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर चर्चा की गयी।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष  गुलाब चन्‍द कटारिया, नगरीय विकास मंत्री  शांति धारीवाल, कृषि मंत्री  लालचन्‍द कटारिया, सहकारिता मंत्री  उदयलाल आंजना मौजूद थे।

विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि राजस्‍थान के इस संविधान क्‍लब में राजस्‍थान की पारंपरिक वास्‍तुशिल्‍प की झलक दिखाई देगी। अति आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त बनने वाले संविधान क्‍लब का भवन में जयपुर का हैरिटेज प्रर्दर्शित होगा। जैसलमेर के पत्‍थर की जालियां इस भवन में लगाई जाएंगी।

दिल्‍ली स्थित संविधान क्‍लब की अवधारणा पर बनने वाले राजस्‍थान संविधान क्‍लब का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में किया था। यह क्‍लब विधायक आवास परियोजना का हिस्‍सा होगा और क्‍लब के भवन का निर्माण भी राजस्‍थान आवासन मण्‍डल करेगा।

विधान सभा के सदस्‍य इस क्‍लब के सदस्‍य होंगे। 397 फीट लंबा और 134 फीट चौड़ाई में बनने वाले इस भवन में पुस्‍तकालय, रीडिंग रूम, योगासन के लिए स्‍थान, तरणताल, रेस्‍टोरेंट, फक्‍शन और प्री-फक्‍शन एरिया, मोड्यूलर डायनिंग एरिया, बैड़मिन्‍टन और टेबल टेनिस के लिए एरिया, 350 व्‍यक्तियों की बैठक क्षमता वाला आडिटोरियम, 50 दर्शक क्षमता का होम थियेटर, प्रेस कॉफ्रेंस के लिए स्‍थान, अतिथि गृह, जिम, सैलून, चिकित्‍सकीय सुविधाएं, आई.टी. रूम और स्‍काई लॉज होगें।

विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि इस भवन के निर्माण की अवधि 18 महीने तय की गई है। मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत से चर्चा के उपरांत भवन के शिलान्‍यास की तिथि 15 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर के मध्‍य रखी जाएगी।

बैठक में विधान सभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास  कुंजीलाल मीणा सहित अनेक अधिकारीगण मौजूद थे। प्रस्‍तावित राजस्‍थान संविधान क्‍लब के भवन का‍ डिजीटल प्रस्‍तुतीकरण राजस्‍थान आवासन मण्‍डल के आयुक्‍त  पवन अरोड़ा ने किया। उन्‍होंने बताया कि इस भवन का प्रोजेक्‍ट लगभग 90 करोड़ रूपये की राशि का होगा। भवन की ऊँचाई 26 फीट रखी गयी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम