अल्पसंख्यक छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए दी जाएगी स्कूटी- शाले मोहम्मद

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Jaipur News।अल्पंसख्यक समुदायों की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि अल्पसख्यकों को उत्थान के लिए राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

अल्पसंख्यक छात्राओं को काली बाई भील स्कूटी योजना के तहत अब स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों की 750 मेधावी छात्राओं को स्कूटी मिलेगी।

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। योजना के तहत ऐसी बालिकाएं आवेदन कर सकती है जो राजस्थान की निवासी हो, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12 वीं में 65 प्रतिशत एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12 वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल किए हों।

बालिका किसी भी राजकीय या निजी महाविद्यालय में अध्ययनरत होनी चाहिए एवं आवेदन करने वाली बालिका के माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए हो। जन आधार होना आवश्यक है। एसएसओ आईडी से http://hte.rajasthan.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

– आवेदन के लिए ये दस्तावेज होना जरूरी; काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने लिए जन आधार कार्ड, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड, नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र, ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो होना आवश्यक है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/