राजस्थान सरकार का बजट तैयार, विधानसभा में बुधवार को तीसरा बजट पेश करेगी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट बनकर तैयार हो गया है। गहलोत सरकार बुधवार को राज्य विधानसभा में मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इसके लिए वित्त विभाग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर बजट की कॉपी औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्त वर्ष 2021-22 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी. रविकांत, शासन सचिव वित्त (बजट) डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) सुधीर कुमार शर्मा एवं निदेशक (बजट) शरद मेहरा उपस्थित रहे। वित्त राजस्व, वित्त व्यय और बजट महकमे के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बीते 2 महीने से इस बजट को तैयार करने में जुटी थी।

कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार करों से मिलने वाली कमाई में करीब 25 हजार करोड़ रुपये पीछे चल रही है। अपने रोजमर्रा के खर्च चलाने के लिए सरकार अब तक बाजार से 40 हजार करोड़ रुपये का उधार ले चुकी है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 14 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। 2020-21 के बजट अनुमानों में गहलोत सरकार ने राजकोषीय घाटे का अनुमान 33922 करोड़ रुपये रखा था, जो दिसंबर के अंत तक ही 18 प्रतिशत तक बढक़र 40190 करोड़ रुपये हो चुका है। अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष पूरा होने तक राजकोषीय घाटा 45 हजार करोड़ रुपये को पार कर जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम