पुलिस ने गैंगेस्टर पपला गुर्जर गिरफ्तार,पांच लाख रुपये का इनाम था

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - पापला गुर्जर

Jaipur News। अलवर जिले के बहरोड़ थाने की हवालात से 6 सितंबर 2019 को फायरिंग भाग निकले 5 लाख रुपये का इनामी हरियाणा का मोस्टवांटेड कुख्यात गैंगेस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को जयपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। । पुलिस महानिदेशक द्वारा पपला गुर्जर के गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है।

जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया के मुताबिक 5 लाख रुपये का इनामी हरियाणा का कुख्यात गैंगेस्टर पपला गुर्जर की फरारी के बाद राजस्थान पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। 5 सितंबर को अलवर जिले बहरोड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार हरियाणा के मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश पपला गुर्जर को संदिग्ध गतिविधियों के चलते धरदबोचा था। उसकी गाड़ी में करीब 32 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की थी। तब पुलिस ने पपला गुर्जर को बहरोड़ की हवालात में बंद कर दिया। अगले दिन 6 सितंबर को सुबह पपला की गैंग में शामिल करीब 8-10 हथियारबंद बदमाश बहरोड़ थाने पहुंचे। वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी।

इसके बाद हवालात में बंद पपला गुर्जर को छुड़ाकर भाग निकले थे। वारदात के बाद उसकी गैंग में शामिल करीब 20 बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा था। सभी पर 50-50 हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए थे। इसके बाद इस मामले की जांच एसओजी राजस्थान पुलिस को सौंपी गई थी। तब फरार पपला पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पपला को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने हरियाणा और यूपी पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया।, लेकिन पपला का कोई सुराग नहीं मिला था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम