पुलिस कर्मियों का होगा निशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जयपुर /राजस्थान पुलिस के 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुलिसकर्मियों का वित्तीय वर्ष 2022-23 से निशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना एवं कल्याण श्री गोविंद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी पुलिस जिला इकाइयों में पदस्थापित 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के सभी पुलिस कर्मियों का प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक बार वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। यह स्वास्थ्य परीक्षण सितंबर माह के अंत तक कराने का निर्देश दिए गए हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण जिला मुख्यालय में राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित होने पर उस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय में और मेडिकल कॉलेज नहीं होने पर संबंधित जिला चिकित्सालय में करवाया जाएगा। पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में आवश्यकता अनुसार अन्य योग्य चिकित्सालय का चयन भी किया जा सकेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम