कायमखानी बिरादरी 14-जून को दादा कायम खां दिवस पर प्रदेश भर मे जगह जगह रक्तदान शिविर लगा रही है

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News /अशफाक कायमखानी।बिरादरी स्तर पर फौज मे अधीकांश अवार्ड पाने के अलावा प्रत्येक युद्ध मे देश की रक्षा करते हुये शहादत देने का इतिहास रचने के साथ साथ राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की वीर बिरादरी “कायमखानी” हर साल की 14-जुन को अपने दादा कायम खां को याद करते हुये “कायम खां” दिवस मनाती आ रही है। इस साल देहाती परिवेश वाली कायमखानी बिरादरी 14-जून को कायम खां दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश भर मे बडी तादाद मे जगह जगह रक्तदान शिविर आयोजित करके हजारो यूनिट रक्तदान करके एक तरह से विश्व रक्तदान दिवस” की सार्थकता भी सिद्ध कर रही है।

 


कोराना काल मे कायमखानी यूथ ब्रिग्रेड (KKYB) के नौजवानों ने प्रदेश भर मे अन्य खिदमात अंजाम देने के साथ साथ जरुरतमंद मरीजों को प्लाजमा (रक्त) दान करके हजारों मरीजों का जीवन बचाने की कोशिश करने का एक रिकॉर्ड कायम किया है। कोराना काल के पहले भी कायमखानी यूथ ब्रिगेड के सदस्य गण बीना किसी जाती-मजहब का भेद किये जरुरतमंदो को रक्तदान करने मे हमेशा आगे आगे रहते आये है। जिसकी सहरायना हर स्तर पर हरदम होती रहती है।

प्रदेश भर मे कायमखानी यूथ ब्रिगेड के हजारो युवा हरदम रक्तदान करने को तैयार रहते है। इसी कड़ी ने सीकर जिले के भींचरी गावं के इमदाद अली नामक युवा ने पहली दफा नर्सिंग स्टुडेंट रहते कायमखानी छात्रावास सीकर मे आयोजित एक रकदान शिविर मे रक्तदान करके शुरुआत की थी। जो अब विभिन्न जरुरतमंदो को एक दर्जन से अधिक दफा रक्तदान कर चुके है। रक्तदान के अलावा इमदाद प्लाज्मा भी डोनेट कर चुके है। रक्तदान के लिये युवाओं को प्रेरित करने मे लगाने प्रयासरत इमदाद अली का कहना है कि उन्हें रक्तदान करके काफी खुशी होती है कि उसका रक्त किसी के काम आ रहा है।

फोन व अन्य साधनो से जब उसे रक्त जरुरत वाले मरीज या रकदान शिविर का पता चलता है तो वो वहां अपने साथियों के साथ रक्तदान करने पहुंच जाते है। इमदाद चाहते है कि प्रत्येक युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए। वो 14-जून को विश्व रक्तदान दिवस पर भी रक्तदान करके रक्तदान करने के लिये युवाओं को प्रेरित करने की कोशिश करेगे।

कुल मिलाकर यह है कि 14-जून को “कायम खा डे” व “विश्व रक्तदान दिवस” पर राजस्थान की कायमखानी बिरादरी प्रदेश भर मे कायम अपने छात्रावास व अन्य गावं व बस्तियों मे सेंकड़ो जगह जगह ब्लड डोनेशन केम्प लगाकर हजारो यूनिट रक्तदान करके विश्व रक्तदान दिवश की सार्थकता को भी सिद्ध करते हुये एक दिन मे एक संस्था/बिरादरी द्वारा बडी मात्रा मे रक्तदान करने का रिकार्ड बनाने जा रहे है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.