राजस्थान में 1883 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले

liyaquat Ali
2 Min Read
File Photo

जयपुर। राजस्थान में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। कोरोना पॉजिटिव केसो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज बुधवार को राजस्थान में 1883 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। वही आज दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। जिनमें एक जयपुर में एक जोधपुर का व्यक्ति शामिल है।

आज सबसे अधिक 1138 कोरोना पॉजिटिव नए केस जयपुर में मिले हैं। कल पूरे राजस्थान में 1137 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।

उनसे अधिक आज अकेले जयपुर में ही मिल चुके हैं। आज जोधपुर में 230 नए केस, अजमेर में 94 नए केस, अलवर में 79 नए केस, कोटा में 53 नए केस, भरतपुर व सीकर में 36-36 नए केस, बीकानेर में 34 नए केस भीलवाड़ा में 31 नए केस, उदयपुर में 28 नए केस, प्रतापगढ़ में 23 नए केस, गंगानगर में 21 नए केस, सिरोही में 14 नए केस, चित्तौड़गढ़ में 13 नए केस, बांसवाड़ा व सवाई माधोपुर में 9-9 नए केस, डूंगरपुर में 8 नए केस, झालावाड़, करौली, नागौर व टोंक में 4-4 नए केस, हनुमानगढ़, दोसा व झुंझुनू में 3-3 नए केस, बाड़मेर धौलपुर में एक-एक नए केस मिले हैं।

राजस्थान में आज 48 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर के लिए डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब राजस्थान में 5016 एक्टिव कोरोना केस है। अकेले जयपुर जिले में ही 3246 एक्टिव केस है। जबकि जोधपुर जिले में 584 एक्टिव केस है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.