राजकीय चिकित्सालय के कोविड वार्ड को एनआरआई रफीक कुरैशी ने गोद लेने का दिया प्रस्ताव

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

भादरा, (नियामत )।स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी दाऊद खां कुरैशी द्वारा निर्मित वार्ड जिसमें इस समय कोविड – 19 सेंटर संचालित हो रहा है, को उनकी स्मृति में स्थापित हाजी मोहम्मद दाऊद फाउंडेशन के संचालक उनके पुत्र एनआरआई मोहम्मद रफीक कुरैशी ने भादरा उपखण्ड अधिकारी जयसिंह से मिलकर गोद लेने व कोविड वार्ड की सम्पूर्ण देखरेख व व्यवस्था करने के साथ साथ अपनी दो हजार वर्गगज में

निर्मित बिल्डिंग के 15 कमरे व बेसमेंट हॉल को भी कोविड – 19 पीड़ितों के लिए कोविड वार्ड बनाने का प्रस्ताव रखा है। एनआरआई मोहम्मद रफीक कुरैशी ने बताया कि उनके पिता ने राजकीय चिकित्सायल को गोद लेकर उसकी व्यवस्थाओं में सुधार किया था। अब वह भी

उन्हीं के कदमों पर चलकर कोविड महामारी में प्रशासन के साथ सहयोग कर पीड़ितों की सेवा में काम करेंगे। उन्होंने राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डा. जसवन्त सहारण से भी कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं की जानकारी व मार्गदर्शन लिया। इस दौरान रफीक कुरैशी के साथ

दिनेश शर्मा, मोहम्मद इस्लाम कुरैशी, राजेन्द्र टोक्सिया, लियाकत कुरैशी, इकबाल कुरैशी, यासीन चौहान, फरमान चौहान व अमन इंसाफ कमेटी के एडवोकेट अदरीश अली भी शामिल थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.